- सात बजे से शुरू होगा मतदान

- वोटिंग में औरों से आगे निकलने की चुनौती

lucknow@inext.co.in

मोबाइल ले जाने पर पाबंदी

मतदान केंद्र और बूथ पर मतदाता अपना मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा पाएंगे। मतदाताओं के साथ अन्य कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर मतदान स्थल पर प्रवेश नहीं करेंगे। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले की तीन विधासभाओं 171 लखनऊ पश्चिम, 172 लखनऊ उत्तर, 173 लखनऊ पूर्व के बूथों पर वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेलर मशीनें (वीवीपैट) लगाई गई हैं। कुल 1,301 वीवीपैट मशीने लगाई गई हैं। इसकी सहायता से मतदाता तस्दीक कर सकतें है कि उन्होंने ईवीएम के जरिए जिसे वोट दिया है उनका वोट उसी प्रत्याशी को पड़ा है। इसके लिए ईवीएम में एक प्रिटर जोड़ा गया है। जैसे ही मतदाता वोट के लिए बटन दबाएंगे उधर वीवीपैट के प्रिंटर मशीन सीरियल नंबर प्रत्याशी का नाम और पार्टी का सिंबल बनकर आ जाएगा। जिसे देखकर मतदाता आश्वस्त हो सकते हैं कि जिसे वोट दिया है उनका वोट उन्हीं को पड़ा है।

बीते चुनाव में

2007 : 37 % वोटिंग

2012 : 58 % वोटिंग

2014 लोस: 53 % वोटिंग

फोटो वाली पर्ची से भी वोट
जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई मतदाता पर्ची आपको मिल गई है लेकिन वोटर कार्ड नहीं है तो परेशान न हों। आप प्रशासन की ओर से भेजी गई फोटो युक्त मतदाता पर्ची दिखा कर वोट डाल सकते हैं। अगर वोटर कार्ड और मतदाता पर्ची भी नहीं है लेकिन मतदाता सूची में नाम है तो भी आप मतदान कर सकते हैं। इसके लिए आयोग से निधारित 12 पहचान पत्र में से कोई एक आपके पास होना चाहिए। मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ भी मौजूद होंगे, उन्हें मतदाता अपनी डिटेल बताएंगे तो बीएलओ मतदाता पर्ची मौके पर ही दे देंगे। एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बतया कि बैंक पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज फोटो युक्त, सरकारी जॉब का फोटोयुक्त पहचान पत्र , पैनकार्ड, एनपीआर के तहत दिया गया स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा का मानव संसाधन विभाग से दिया गया कार्ड, जिला प्रशासन की ओर से जारी फोटो युक्त मतदाता पर्ची, विधायक या सांसदों को दिया गया आईकार्ड और आधार कार्ड दिखा सकते हैं।

गंज भी अतिसंवेदनशील
पुराने लखनऊ की तरह ही हजरतगंज, अलीगंज और गोमतीनगर के कई इलाके भी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में रखे गए हैं। हजरतगंज में प्राग नारायण रोड, संजय गांधी नगर, जियामऊ, नरही और अशोक मार्ग, अलीगंज में बनारसी टोला, कपूरथला, चांदगंज, विभूतिखंड गोमतीनगर में रिसहा गंलाम हुसैन का पुरवा, भरवारा, विनम्र खंड, तखवा, विजयीपुर विशेष खंड अतिसंवेदनशल मतदान केंद्र हैं। इसके अलावा ठाकुरगंज का गढ़ी पीर खां मुहल्ला, बेगरिया और नेवाजगंज, आशियाना में भदरुख, देवीखेड़ा, एलडीए कालोनी, मडि़यांव में घैला, भिटौली, धंतीगरा और चौक में पाटा नाला, नक्खास, पुल गुलाम, अशर्फाबाद, मंसूर नगर व टुडियागंज सबसे ज्यादा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इसी प्रकार बाजार खाला में कटरा, खुदायार, भदेवा, चौबे वाली गली, मेंहदीगंज, चित्ताखेड़ा, गुडंबा में बहादुरपुर, शिवानी विहार, कल्याणपुर, आलमबाग में श्रम विहार, विजयीखेड़ा, हरचंद्र पुरा करौरा, एनईआर कालोनी, जेल रोड, मवैया और पीजीआई इलाके में तेलीबाग, कल्ली पश्चिम व खरिका अतिसंवेदनशील केंद्र हैं। अमीनाबाद में गन्ने वाली गली, मौलवीगंज, नया गांव पूरब, चिकमंडी, खटिकाना, तकिया आजमबेग और नाका में हाथीखाना, सुभाष मार्ग व फतेहगंज हैं। कैंट में मटरू मोहाल, तोपखाना बाजार, सआदतगंज में कटरा मो। अली खां, कैंपवेल रोड, रुस्तम नगर, कश्मीरी मोहल्ला, हुसैनगंज में ठितवापुर पजावा, हाता तुराब खां, बरफखाना अतिसंवेदनशील केंद्र हैं।

 

कई मतदान केंद्र बदले गए
लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है। डीएम जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि कांशीराम मल्टी स्टोरी कॉलोनी के सिटी कांवेंट स्कूल के मतदेय स्थल संख्या 43, 44 को सेट मेरी पारा में स्थानांतरित किया गया है। रूस्तम नगर के चाइल्ड केयर स्कूल के मतदेय स्थल संख्या 230, 231, 232, 233, 234 को शिया यतीम खाना काजमैन रोड मंसूर नगर, सेंट फेडलिस स्कूल वजीरबाग का मतदान स्थल संख्या 189, 190, 191 को मतदान केन्द्र डिस्ट्रिक मांटेसरी स्कूल वजीरबाग में अशर्फाबाद बाल्दा के मतदान केंद्र के मतदान स्थल संख्या 377 व 378 को यशोदा रस्तोगी इंटर कालेज टुडि़यागंज में बदला गया है।

 

यहां पर है मॉडल मतदान केंद्र
मतदाताओं की सहूलियत के लिए नौ विधानसभा सीटों पर 246 मॉडल बूथ बनाएं गए है। इन बूथों मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी, महिला मतदाताओं की सहूलियत के क्रेच, कैफेटेरिया, शेड आदि की व्यवस्था ही गई है।

विधान सभा क्षेत्र 171
लखनऊ पश्चिम के एक्जान मांटेसरी स्कूल, कैंपबेल रोड हबीबपुर, सेंट जोजफ स्कूल राजाजीपुरम, जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटर कालेज मेंहदीगंज, कालीचरन डिग्री कालेज हरदोई रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय राजाजीपुरम् को आदर्श मतदेय स्थल बनाया गया है।

172- लखनऊ उत्तर
मॉडर्न स्कूल अलीगंज, आईईटी इंजी। कालेज सीतापुर रड, शिया डिग्री कालेज सीतापुर रड,लखनऊ पब्लिक इण्टर कालेज सहारास्टेट जानकीपुरम, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय निराला नगर, मुमताज डिग्री कालेज मोहन मिकिन रड

विधान सभाक्षेत्र-173
लखनऊ पूर्व के कनौसा ग‌र्ल्स विद्यालय फरीदीनगर, आरएलबी सीनि। सेकेंड्री स्कूल सेक्टर-14 इन्दिरानगर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज सेक्टर-11 इन्दिरानगर, आरएलबी स्कूल सी- ब्लाक इन्दिरानगर, इरम ग‌र्ल्स डिग्री कालेज बी-ब्लाक इन्दिरानगर, मार्डन एकेडमी विराम खण्ड-5 गोमतीनगर को आदर्श मतदेय स्थल बनाया गया है।

विधान सभा क्षेत्र-174
लखनऊ मध्य के राजकीय जुबली इंटर कालेज, रेडहिल स्कूल गोखले मार्ग, केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर, संस्कृत विद्यापीठ, विशालखंड गोमतीनगर, अवध ग‌र्ल्स डिग्री कालेज विक्रमादित्य मार्ग, तथा लखनऊ मांटेसरी इंटर कालेज, माल एवेन्यू के पास को आदर्श मतदेय स्थल बनाया गया है। विधान सभा क्षेत्र 175- लखनऊ कैंट के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज मोतीनगर, गुरूनानक ग‌र्ल्स डिग्री कालेज चारबाग, केन्द्रीय विद्यालय आरडीएसओ कालोनी, गर्वमेंट ग‌र्ल्स इंटर कालेज श्रंगार नगर आलमबाग, एपी सेन मेमोरियल पीजी कालेज चारबाग तथा केंद्रीय विद्यालय दिलकुशा को आदर्श मतदेय स्थल बनाया गया है।

 

कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम
चुनाव की पल पल निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए नौ टेलीफोन लाइने लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेंगी। पूरे जिले से लोग इन पर शिकायत और सुझाव के लिए संपर्क कर सकेंगे।


कहीं हो प्राब्लम तो घुमाएं फोन

0522-2611117, 2611118, 2611119, 2200754, 2200749, 2200759, 2200761, 2200735,2200791.

 

संवेदनशील मतदान केंद्र - 710
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र - 82
मॉडल मतदान केंद्र - 246
340 बूथों की वेबकॉस्टिंग से निगरानी
प्रत्येक मतदान केंद्र पर माइक्रो आ‌र्ब्जर्वर
बीकेटी के मलेशेमऊ मतदान बना आदर्श महिला मतदान केंद्र

 

कुल वोटर-3521094

पुरुष वोटर-1899735

महिला वोटर-1621240

थर्ड जेंडर -119

1441 मतदान केंद्र

3,357 बूथ