-शहर की 10 विधानसभा सीटों में से 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भाजपा ने की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

KANPUR: विधानसभा चुनाव -2017 के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मंडे को जारी कर दी गई। इसमें शहर के चार वर्तमान विधायकों का टिकट फाइनल हो गया है। अभी छह सीटों के लिए नाम की घोषणा दूसरी लिस्ट में होगी। शहर के फाइनल हुए टिकटों में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतीश महाना को सातवीं बार पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वे छह चुनाव जीत चुके हैं। इस बार सातवीं बार वे विधान सभा चुनाव मैदान में उतरेंगे। उनकी विधानसभा भी महाराजपुर ही रहेगी। इसके अलावा आर्यनगर के विधायक सलिल विश्नोई को भी चौथी बार पार्टी ने मौका दिया है। वर्तमान में वे प्रदेश भाजपा के महामंत्री भी हैं। आर्यनगर क्षेत्र में सलिल विश्नोई ही एक ऐसे उम्मीदवार रहे जिन्हें मुस्लिम समुदाय का भी खासा समर्थन मिलता रहा है। छावनी क्षेत्र में भी पार्टी ने कोई उलटफेर न करके वर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया को ही उम्मीदवार बनाया है। हालांकि पिछली बार वे काफी कम मतांतर से चुनाव जीते थे। इस बार भी उनका मुकाबला कड़ा रहेगा, क्योंकि अन्य पार्टियां इस क्षेत्र में मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही हैं। इसी क्रम में गोविन्दनगर के विधायक सत्यदेव पचौरी को भी पार्टी ने पुन: उम्मीदवार बनाया है।