- शिकायत पर फ्लाइंग स्कवायड ने गुलरिहा एरिया से किया एक को अरेस्ट

GORAKHPUR: मतदान के 48 घंटे पूर्व दुकानें बंद कर दिए जाने का बेजा फायदा उठाकर कारोबारी अवैध तरीके से शराब बेच रहा था। गुलरिहा एरिया के रामनगर चौराहे पर रात में सवा 10 बजे आ‌र्ब्जवर से शिकायत होने पर मामला सामने आया। आनन-फानन में छापेमारी करके फ्लाइंग स्क्वायड ने नकदी और शराब के साथ मुनीम को अरेस्ट किया। दुकान मालिक और उसका सहयोगी भागने में कामयाब रहे। गुलरिहा पुलिस का कहना है कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मुनीम को जेल भेज दिया गया है। दो अन्य की तलाश में पुलिस टीम लगी है।

ऑ‌र्ब्जवर को मिली शिकायत

मतदान के 48 घंटे पूर्व शराब की दुकानों को बंद कराने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया था। गुरुवार की रात में करीब सवा 10 बजे दुकान का मुनीम बेखौफ होकर शराब बेच रहा था। इसकी शिकायत किसी ने ऑब्जर्वर से कर दी। ऑ‌र्ब्जवर तक मामला पहुंचने पर फ्लाइंग स्क्वायड हरकत में आ गया। टीम के सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा, सिपाही रामगोपाल और विमलेश द्विवेदी पहुंचे। मुनीम को दबोच लिया। उसकी पहचान देवरिया जिले के एकौना, लालपुर परसिया निवासी विनोद पांडेय के रूप में हुई। मुनीम के पास से 83357 रुपए नकद बरामद हुए। दुकान में रखी 136 पेटी देसी शराब और 35 शीशी फुटकर शराब मिली। मुनीम, उसके मालिक महराजगंज जिले के फरेंदा निवासी सोनू जायसवाल, सहयोगी टीपी नगर के श्रीराम जायसवाल के खिलाफ अवैध ढंग से शराब बेचने, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुट गई।