-नोटबंदी के सवाल पर बोले, ऐसे रोग में सिर्फ कड़वी गोली ही काम कर सकती थी

KANPUR : भाजपा परिवारवाद की राजनीति नहीं करती है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पास एक नहीं 20 चेहरे हैं, लेकिन कमल का निशान और प्रधानमंत्री मोदी का काम ही इस चुनाव में भाजपा का मुख्य चेहरा होगा।

पर्यटन से संबधित योजनाओं का शिलान्यास करने आए केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ। महेश शर्मा ने मीडिया से यह बात कही। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,यूपी में जितनी भी पार्टी चुनाव मैदान में हैं, उनमें कोई चाचा-भतीजे की, कोई मां-बेटे की तो कोई वन मैन शो बना बैठा है। भाजपा को चेहरों की कोई कमी नहीं है। राष्ट्रीय नेतृत्व जिसे चाहेगा वही भाजपा का चेहरा होगा। यूपी को इस वक्त परिवर्तन की जरूरत है। नोटबंदी के बारे में कहा कि भ्रष्टाचार और काला धन ऐसा रोग हो गया था जिसमें सिर्फ कड़वी गोली ही काम करती, चॉकलेट जैसी मीठी गोली नहीं।