असलह जमा कराने का इस साल टूट गया रिकॉर्ड

जमा कराए गए 24 हजार 847 लाइसेंसी असलहे

ALLAHABAD: आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जिन लोगों ने लाइसेंसी असलहा ले रखा था, उन्हें थानों में जमा कराने का आदेश हुआ। इसके आधार पर जनपद के सभी थानों में 24 हजार 847 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए। इसने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए एक नया रिकार्ड बना दिया है।

2012 में जमा हुए थे 8000 असलहे

2012 में हुए विधानसभा चुनाव में महज आठ हजार शस्त्र ही जमा हुए थे। 2014 में लोकसभा चुनाव हुआ तो जमा होने वाले शस्त्रों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची। 2014 से 2017 के बीच अंधाधुंध से शस्त्र खरीदे गए। जाहिर कि बिना लाइसेंस के असलहा मिलने से रहा। इसका परिणाम ये रहा कि विधानसभा चुनाव 2017 को संपन्न कराने के लिए एक बार फिर लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया तो यह संख्या 24 हजार के पार पहुंच गई। इस संख्या अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं।