varun.kumar@inext.co.in

GORAKHPUR: पिपराइच में भी हाल कुछ ज्यादा अलग नहीं था। टिकरिया-बालापार रोड के मिरचाईन चौराहे पर रौनक नजर आई। मिरचाईन टोला के पास ही भटहट ब्लाक के भगवानपुर, रघुनाथपुर का बूथ था। वोटर के अलावा किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया गया। इसको लेकर एजेंट्स के बीच गुस्सा नजर आया। भगवानपुर से होते हुए दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर जंगल डुमरी, कोईरीपुर के पास पहुंचा। वहां वोटर लाइन में लगे थे तो बच्चे बाहर धमा-चौकड़ी मचा रहे थे। बूथ के आस-पास कहीं भी पर्ची काउंटर बनाने की जगह न मिलने पर प्रत्याशियों के कार्यकर्ता खेतों में टेबल लेकर पर्ची बनाते रहे। अरहर के खेत में पर्ची काउंटर राहगीरों का ध्यान खींच ले रहा था। भटहट रोड पर टीम परसौना गांव के पास पहुंची। तरकुलही स्थित प्राइमरी स्कूल के बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ था। शाम करीब चार बजे भटहट होते हुए रिपोर्टर बरगदहीं के बूथ पर पहुंचा। सुरक्षा कर्मचारियों ने बताया कि तीन बजे लोगों की भीड़ नहीं थी। शाम ढलने के साथ ही वोटर्स की भीड़ जमा होने लगी। महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतारें लगी थीं। मतदान केंद्र के बाहर करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल लोग भी चुनावी चर्चा में मशगूल नजर आए।