- मंडी समिति में 11 मार्च को होने वाली मतगणना के इंतजाम भी शुरू

- हर विधानसभा सीट के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल्स लगेंगी

KANPUR : मंडी समिति में 11 मार्च को होने वाली मतगणना के इंतजाम भी शुरू हो गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल्स लगेंगी। साथ ही मतगणना कार्मिकों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगेगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सभी विधानसभा के उम्मीदवारों का भाग्य आठ घंटे में खुल कर सामने आ जाएगा। अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को निपट जाएगा। इसके बाद 11 मार्च को पूरे प्रदेश में मतगणना होगी। कानपुर नगर की सभी 10 विधानसभा की वोटों की गिनती मंडी समिति नौबस्ता में की जाएगी। इस वक्त वहीं पर स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई हैं।

रिपोर्ट इलेक्शन कमीशन को

जिला निर्वाचन अधिकारी के मतगणना के लिए कार्मिकों की ड्यूटी तय कर दी गई है। अब इन सभी कार्मिकों को काउंटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। वोटों की गिनती के लिए हर विधानसभा का अलग-अलग ब्लॉक बनाया जाएगा। हर एक में 14-14 टेबल्स लगेंगी। इन टेबल्स पर कार्मिक के अलावा हर विधानसभा क्षेत्र का एक अलग मतगणना अधिकारी होगा। जो हर राउन्ड की गिनती कम्प्यूटर पर अपलोड करेगा। इससे कंट्रोल रूम के जरिए वोटों की हर चक्र के काउंटिंग की रिपोर्ट इलेक्शन कमीशन को दी जाती रहेगी।

10 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। हर कार्मिक की 8 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है। इस दौरान लंच के लिए भी उन्हें समय दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि एक ही शिफ्ट यानी 8 घंटे में मतगणना कम्पलीट हो जाएगी। सीसामऊ सीट का रिजल्ट सबसे पहले आएगा। यहां 153157 वोटों की गिनती होनी है। वहीं बिल्हौर और बिठूर का नतीजा सबसे आखिरी में आने की संभावना है। बिल्हौर में 239763 और बिठूर में 229611 वोटों की गिनती होनी है।

हर विधानसभा में पड़े इतने वोट

घाटमपुर - 190380

कल्याणपुर - 174475

गोविन्दनगर - 183045

किदवईनगर - 203176

सीसामऊ - 153157

महाराजपुर - 234606

आर्यनगर - 146545

छावनी - 175091

बिल्हौर - 239763

बिठूर - 229611