देश में पहली बार कानपुर के निवासी 781 फौजी विधानसभा चुनाव में ई-बैलेट के जरिए वोट कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने सर्विस वोटर्स के लिए यह व्यवस्था पहली बार की है।

अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात सैनिकों के लिए जो व्यवस्था थी उसमें पोस्टल बेलेट के जरिए ही वे वोट डाला करते थे। अब इलेक्शन कमीशन ने इसे डिजीटलाइज कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि इस नई व्यववस्था के तहत ड्यूटी ऑफिस से सैनिक का डाटा ऑनलाइन भेज दिया जाएगा। मतदान वाले दिन से पहले ही जवान के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा। जिससे वह अपना पोस्टल बैलेट डाउनलोड कर सकेगा। उन्होंने बताया कि कानपुर के कुल 4586 सैनिक हैं। इनमें से 3805 जवानों का रजिस्ट्रेशन पोस्टल बैलेट के लिए हो चुका है। जबकि 781 पहली बार ई बैलेट का इस्तेमाल करेंगे।