amarendra.pandey@inext.co.in

GORAKHPUR: बासगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट पहुंचा तो अद्भुत नजारे देखने को मिले। रिपोर्टर जब बांसगांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 176 पर पहुंची तो लोगों ने बीएलओ के बारे में कंफ्यूजन की बात बताई। लोगों का कहना था कि दो बीएलओ ललिता सिंह व संतोष श्रीवास्तव में कंफर्म ही नहीं है कौन बीएलओ है इस बूथ का। इस बूथ पर कुल 889 मतदाता थे, जब रिपोर्टर पहुंचा था तब 282 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। रिपोर्टर जब बांसगांव के दूसरे बूथ पर पहुंचा तो वहां शारीरिक रूप से अस्वस्थ 77 वर्ष के बुजुर्ग मोतीलाल ने अपने नाती के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पता नहीं अगली बार वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे या नहीं इसलिए वे अस्वस्थ होने के बाद भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। वहीं जब आगे बूथ पर टीम पहुंची तो गोरखपुर शहर से अपने गांव वोट डालने के यूनिवर्सिटी की ग‌र्ल्स भी पहुंची थीं। बीएससी स्टूडेंट साक्षी दुबे, कनक लता, दीपिका, नेहा, दीक्षा, बलराम शुक्ला, धीरेंद्र धर दुबे व आर्या शुक्ला वोटिंग के लिए पहुंचे। कौड़ीराम कस्बे में चार बूथ 78, 79, 80 व 81 नंबर पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नजर आए। लेकिन उससे ज्यादा बीएलओ के पास लोग अपने नाम मतदाता सूची में ढूंढते हुए नजर आए। लेकिन उन्हें मायूसी तब लगी जब उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब था। रेनू, उर्मिला, गुड्डी ने इस पर निराशा जाहिर की।