- कुल 55.48 परसेंट हुआ वोट पोल, पिछले बार के मुकाबले करीब ढाई परसेंट बढ़ा पोलिंग परसेंटेज

- पिपराइच में 63 तो वहीं खजनी में 51.12 परसेंट वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

GORAKHPUR: गोरखपुर जिले की नौ विधानसभाओं के लिए शनिवार को वोट डाले गए। इसमें 55.48 फीसदी वोटर्स ने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल किया। वोटिंग के आंकड़ों के बाद जिला प्रशासन की लगाई फ‌र्स्ट डिवीजन की आस टूट गई। सिर्फ पिपराइच ने फ‌र्स्ट डिवीजन हासिल करने में कामयाबी पाई। यहां कुल 63 परसेंट वोटर्स ने अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल किया। वहीं सबसे कम पोलिंग परसेंटेज खजनी का रहा, यहां 51.12 फीसद वोटर्स ने पोलिंग बूथ्स तक पहुंचकर वोट डाला।

शुरुआत और आखिर में सुस्ती

वोट डालने में सुबह-सुबह वोटर्स में कोई खास उत्साह नहीं दिखा। 9 बजे तक 10.02 फीसद वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बूथ्स तक पहुंचे। 11 बजे वोटर्स का उत्साह थोड़ा बढ़ा और पोलिंग परसेंट बढ़कर 22.09 फीसद पहुंच गया। एक बजे 36.04, तीन बजे 47.28 और आखिर में पांच बजे फिर वोटर्स का टर्नआउट कम हो गया और पोलिंग खत्म होने पर 55.48 परसेंट टोटल वोट पोल रिकॉर्ड किया गया।

2.71 फीसदी बढ़ा पोलिंग परसेंट

गोरखपुर फ‌र्स्ट डिविजन पाने में नाकाम रहा है। मगर पिछली बार से ज्यादा वोटर्स ने इस बार पोलिंग बूथ्स तक पहुंचे। पिछले विधानसभा इलेक्शन में जहां 52.77 परसेंट वोट पोल हुए थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा 55.48 परसेंट पहुंच गया। ओवर ऑल परसेंटेज की बात करें तो भले ही इस बार भी गोरखपुर फ‌र्स्ट डिवीजन पास नहीं हो पाया है, लेकिन पिछली बार के मुकाबले गोरखपुर में इस बार 2.71 परसेंट ज्यादा पोलिंग हुई है। यानी कि गोरखपुराइट्स ने अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर किया है।

ऐसे बढ़ा पोलिंग परसेंटेज

सुबह 9 बजे - 10.03

सुबह 11 बजे - 22.09

दोपहर एक बजे - 36.04

दोपहर तीन बजे - 47.28

शाम पांच बजे - 55.48

टोटल वोटर्स - 3433337

मेल वोटर्स - 1903107

फीमेल वोटर्स - 1530023

18-19 इयर वोटर्स - 37286

थर्ड जेंडर - 207