वोटर लिस्ट में पुरुषों से दस फीसदी कम भागीदारी

कोरांव का जेंडर रेशियो बेहतर, शहरी विधानसभाएं फिसड्डी

vineet.tiwari@inext.co.in

ALLAHABAD: प्रदेश की सरकार चुनने में आधी आबादी एक बार पिछड़ती नजर आ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट के मुकाबले इस बार की सूची में महिलाओं की भागीदारी में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। जेंडर रेशियो के अंतर पर चुनाव आयोग भले ही ऐतराज जता चुका है, लेकिन प्रशासन महिलाओं को जागरुक करने में नाकाम साबित रहा। सबसे खराब हालात शहरी विधानसभाओं के हैं। यहां पुरुष और महिला मतदाताओं के बीच की खाई पाटी नहीं जा सकी है।

कैसे मिलेगा बराबरी का सम्मान

23 फरवरी को जिले की बारह विधानसभाओं में मतदान होना है। वर्ष 2012 में हुए चुनाव के बाद प्रत्येक वर्ष जागरुकता अभियान चलाकर नए मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया है। चुनाव आयोग के निर्देश में वोटर लिस्ट में जेंडर रेशियो की स्थिति सामान्य करते हुए महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करना था। बावजूद इसके हालात जस के तस हैं। वर्तमान में जिले में 43 लाख से अधिक वोटर्स के नाम दर्ज हैं, जिनमें 55 फीसदी पुरुष और 45 फीसदी महिलाएं हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी यही मतदाता प्रतिशत रहा था। जिससे प्रूव होता है कि महिलाओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के तमाम प्रयास पिछले पांच सालों में पर्याप्त नही रहे।

जेंडर रेशियो पर एक नजर

वर्तमान में वोटर लिस्ट में कुल मतदाता- 4336833

महिला मतदाता- 1950273

पुरुष मतदाता- 2386101

वर्ष 2012 चुनाव में कुल मतदाता- 3735537

महिला मतदाता- 1673079

पुरुष मतदाता- 2062458

दोनों चुनाव में पुरुष मतदाता प्रतिशत- 55 फीसदी

महिला मतदाता प्रतिशत- 45 फीसदी

शहरी क्षेत्रों में उदासीन हैं महिलाएं

जिले की कुल बारह विधानसभाओं में से शहरी क्षेत्र की तीन विधानसभाओं में जेंडर रेशियो के हालात अभी तक नहीं सुधरे हैं। शहर उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी विधानसभा के वोटिंग प्रतिशत में गिरावट को लेकर चुनाव आयोग पहले ही ऐतराज जता चुका है। इसके साथ ही महिला मतदाताओं की उदासीनता भी बड़ा मुद्दा साबित होती रही हैं। आंकड़ों पर जाएं तो रूरल एरिया ज्यादा बेहतर साबित हुए हैं। इनमें कोरांव विधानसभा में महिला मतदाताओं का रेशियो अन्य विधानसभाओं के मुकाबले काफी बेहतर रहा है।

वर्तमान में शहर पश्चिमी में कुल मतदाता- 416222

महिला मतदाता- 186409

पुरुष मतदाता- 229778

शहर उत्तरी में कुल मतदाता- 411491

महिला मतदाता- 182553

पुरुष मतदाता- 228872

शहर दक्षिणी में कुल मतदाता- 391667

महिला मतदाता- 176598

पुरुष मतदाता- 214964

कोरांव में कुल मतदाता- 328654

महिला मतदाता- 150351

पुरुष मतदाता- 178384

वर्ष 2012 में शहर पश्चिमी में कुल मतदाता- 340484

महिला मतदाता- 150693

पुरुष मतदाता- 190191

शहर उत्तरी में कुल मतदाता- 351123

महिला मतदाता- 153320

पुरुष मतदाता- 197803

शहर दक्षिणी में कुल मतदाता- 321150

महिला मतदाता- 142402

पुरुष मतदाता- 178748

कोरांव में कुल मतदाता- 291650

महिला मतदाता- 134787

पुरुष मतदाता- 156863

प्रदेश में जेंडर रेशियो एक हजार पुरुषों पर 901 महिलाओं का है। इसके हिसाब से वोटर लिस्ट में महिलाओं की उपस्थिति बेहतर है। चुनाव में महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत को सुधारने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिसका परिणाम चुनाव में नजर आएगा।

महेंद्र कुमार राय, एडीएम इलेक्शन