- वेबसाइट से हटाई गई फोटो और नाम

- आचार संहिता का किया गया पालन

आगरा। नगर निगम ने आचार संहिता के नियमों का हवाला देते हुए आखिरकार महापौर का फोटो और नाम अपनी सरकारी वेबसाइट से हटा दिया है। आई नेक्स्ट में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने आचार संहिता का पालन करते हुए ये कदम उठाया।

देर से हरकत में आया निगम

चार जनवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई थी। आचार संहिता का पालन करते हुए प्रदेश प्रशासन ने राज्य सरकार की सरकारी वेबसाइट से तत्काल सीएम अखिलेश यादव की फोटो और नाम हटा दिया, लेकिन नगर निगम प्रशासन देर में हरकत में आया। आचार संहिता की जानकारी ली और उसके बाद नगर निगम की वेबसाइट से शुक्रवार को महापौर का नाम और फोटो हटा दिया गया। भले ही निगम ने वेबसाइट से मेयर का फोटो हटा दिया हो, लेकिन जिस तरह आचार संहिता लगने के बाद भी वेबसाइट से फोटो हटाने में देरी हुई, वो जरूर एक जांच का विषय है।

रामसिंह गौतम, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, आगरा ने बताया कि नगर निगम की सरकारी वेबसाइट से महापौर का फोटो और नाम हटाया जा चुका है। ये चुनाव आचार संहिता के दायरे में किया गया है।