- जिले की 9 विधानसभा सीटों पर 121 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला आज

- पोलिंग बूथ पैरामिलिट्री फोर्स के कब्जे में सुरक्षा हुई सख्त

आगरा। आज लोकतंत्र का महायज्ञ है। के महायज्ञ में वोटर अपने वोट से लोकतंत्र में आहुति देकर आगराइट्स अपनी सरकार चुनेंगे। जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 121 उम्मीदवारों की किस्मत 32 लाख से ज्यादा वोटर तय करेंगे। गुरुवार देर शाम पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकीं थीं.सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स ने पोलिंग बूथों को अपने कब्जे में ले लिए हैं। शुक्रवार को सात बजे से मतदान शुरु हो जाएगा। केन्द्र पर मौजूद पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिक देर रात से ही तैयारियों को दुरुस्त करते दिखे।

संवेदनशील बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट करते रहेंगे दौरा

जिले के संवेदनशील बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहेंगे। पोलिंग-डे-मॉनीटरिंग सिस्टम से अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहेंगे। संवेदनशील बूथों पर वीडियो कैमरा स्टिल कैमरा से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी होगी।

09 विधानसभा में डाले जाएंगे वोट

15 हजार कर्मचारी कराएंगे मतदान

121 उम्मीदवार हैं इस बार मैदान में

1723 मतदान केंद्र बने हैं जिले में

3411 बूथ हैं इन मतदान केंद्रों पर

1110 क्रिटीकल बूथ हैं जनपद में

1118 वर्नरेबिल पोलिंग बूथ भी हैं

364 बूथों पर है धमकी का अंदेशा

342 बूथों पर होगी वेब कास्टिंग

4510 इवीएम से कराएंगे मतदान

883 वीवीपीएटी मशीन भी लगाई

81 वीडियो डिजीटल टीमें रहेंगी

27 जीपीएस टीमों पर एक नजर

27 एसएसटी टीमों पर एक नजर

कुल पुरूष वोटर 1779092

कुल महिला वोटर 1463635

कुल अन्य वोटर 131

जिले में कुल वोटर 3242858