-चुनाव ड्यूटी व कई प्रोग्राम होने के चलते पुलिस अधिकारी सिक्योरिटी देने में जता रहे असमर्थता

BAREILLY: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम अखिलेश यादव के ज्वाइंट रोड शो को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थन में रोड शो कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी सिक्योरिटी को लेकर हाथ खड़े कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह चुनाव ड्यूटी के साथ-साथ कई अन्य रैलियां भी पहले से प्रस्तावित हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले एरिया में रोड शो होने के चलते भी सिक्योरिटी देना संभव नहीं है।

दो विस क्षेत्र कवर करने की तैयारी

सपा और कांग्रेस के गठबंधन के चलते शहर और कैंट विधानसभा की सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है। इन दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है। ऐसे में इन दोनों सीटों पर जीत की राह आसान नहीं है। दोनों सीटों पर जीत पक्की करने के लिए ही कांग्रेस और सपा के नेता वोटिंग से ठीक दो दिन पहले 13 फरवरी को राहुल और अखिलेश का ज्वाइंट रोडशो कराने की जुगत में लगे हुए हैं। रोडशो ऐसे रूट पर रखा जा रहा हैं, जहां सपा और कांग्रेस के वोट की संख्या अधिक है। इससे दोनों विधानसभा क्षेत्रों का एरिया भी कवर होता है, लेकिन फोर्स की कमी के चलते अधिकारी सिक्योरिटी देने में असमर्थता जता रही है। जिस एरिया में रोड शो होने वाला है वह काफी भीड़भाड़ वाला एरिया है, जहां अधिक से अधिक फोर्स लगानी होगी लेकिन कई रैलियां व प्रोग्राम पहले से ही फिक्स होने के चलते अधिक फोर्स लगाना मुश्किल है।