नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में मतगणना के रुझान सामने आने के साथ बयानबाजियों का सिलसिला शुरू हो चुका है हर कोई अपने अपने कॉमेंट्स ट्विटर पर डाल रहा है पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये है मोदी सुनामी 2017 लाइव देशभर में कोई ऐसा नेता नहीं है और अब अनुपम खेर ने 

दोस्तों!!! इस थप्पड़ की गूँज तो लॉस ऐंजेलेस तक सुनाई दे रही है। अब तो चन्द लोगों को समझ आ जाना चाहिये कि देश विकास चाहता है, बकवास नहीं।:)

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये है

मोदी सुनामी 2017 लाइव देशभर में कोई ऐसा नेता नहीं है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके और कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जो 2019 में बीजेपी को चुनौती दे सके. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को 'केवल आलोचना करने के बजाय एक सकारात्मक विकल्प' के रूप में अपनी रणनीति बदलने की ज़रूरत है और अन्य राज्यों के नतीजे यह उम्मीद जगाते हैं कि बीजेपी अपराजेय नहीं है.

भाजपा ने उत्तर-पूर्व में भी अपनी दस्तक को बरकरार रखा है। पिछले साल असम में अकेले दम पर चुनाव जीतने के बाद अब उसने यूपी में भी भगवा फहराया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता देख जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस वक्त भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसा कोई नेता नहीं है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विपक्षी दलों ‘इस हिसाब से हमें 2019 भी छोड़ देना चाहिए और 2024 की तैयारी करनी चाहिए.’ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की अप्रत्याशित जीत को देखते हुए माना जा रहा है कि अब उसके लिए 2019 में लोकसभा चुनाव की राह आसान हो गई है.

यूपी में मोदी की जबरदस्त लहर, बहुमत की ओर बीजेपी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 का परिणाम आना शुरु हो गया है। आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे यूपी का चुनाव परिणाम कई मायनों में अहम है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए। जिनमें से प्रत्येक चरण में मतदाता भारी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए बाहर निकले।हर कोई यह जानना चाहता है कि जनता ने किसे सिर आंखों पर बिठाया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं। बहुमत के लिए 202 का आंकड़ा छूना जरूरी है। फिलहाल इलेक्शन रिजल्ट के लेटेस्ट रुझानों के अनुसार पूरे यूपी में मोदी और बीजेपी का जबरदस्त लहर देखने को मिल रही है।

भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतने की ओर

उत्तर प्रदेश में भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। यह उसकी अब तक की इस राज्य में सबसे बड़ी जीत है। साथ ही लगभग 40 साल के बाद किसी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा को करारी शिकस्त मिली है। यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। वहीं उत्तराखंड में भी भाजपा 70 में से 58 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करने जा रही है। कांग्रेस यहां पर 10 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है। उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत खुद भी दोनों सीटों से चुनाव हार गए।

 

 

 

 

बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलने का अनुमान
उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 210 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। माना जा रहा है यूपी में भाजपा करीब 250 सीटों के साथ दो तिहाई बहुमत हासिल कर लेगी। नीचे लगे ग्राफ में देखिए कि यूपी में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे चल रही है। यह ग्राफ इलेक्शन कमीशन की बेवसाइट से लिया गया है।

उन्होंने कहा, 'पंजाब, गोवा और मणिपुर से निश्चित तौर पर यह संकेत मिलेगा कि बीजेपी अपराजेय नहीं है बल्कि आलोचना से सकारात्मक विकल्प की ओर रणनीति बदलने की जरुरत है। मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा कि मतदाताओं को एक वैकल्पिक एजेंडा देने की जरूरत है जो इस पर आधारित हो कि हम बेहतर करेंगे।'

अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि इस वक्त देश में पीएम मोदी को टक्कर देने वाला कोई नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी जिस तरह से भारी बहुमत की तरफ बढ़ रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि विपक्षी दलों को 2019 का लोकसभा चुनाव भूलकर 2024 की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk