- डबल शिफ्ट में चल रही है कर्मचारियों की ट्रेनिंग

BAREILLY: विस चुनाव में ड्यूटी लगे पीठासीन, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी इन दिनों कुम्भकर्णीय नींद में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस समय कर्मचारियों को सेकंड फेज की ट्रेनिंग दिए जाने का काम हो रहा है। इसके लिए चार दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम पिछले तीन दिन से चल रहा है। थर्सडे को चल रहे ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी सोते रहे, जबकि अधिकारी मौखिक और मॉनिटर के माध्यम चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने की बारीकियों के बारे में बताते रहे। कर्मचारियों को इस बात के बारे में बताया जा रहा था कि बैलेट और कंट्रोल यूनिट मशीनों का इस्तेमाल कैसे करना है। रजिस्टर्ड नंबर के जरिए कैसे मतदान स्थल की एक्टिविटी के बारे में कंट्रोल रूम को जानकारी कैसे देनी है सहित अन्य बातें बताई जा रही थी, लेकिन कर्मचारियों को नींद के आगे यह सारी बातें बेजार लग रही थी।

15 हजार कर्मचारियों को दी जा रही है ट्रेनिंग

जिले में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए करीब 15 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें से पीठासीन अधिकारियों के अलावा प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। पहले फेज की ट्रेनिंग कर्मचारियों को तीन महीने पहले ही दी जा चुकी है। अब 15 हजार कर्मचारियों को सेकंड फेज की ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रतिदिन 4-4 हजार कर्मचारियों की ट्रेनिंग चल रही है। संजय कम्युनिटी हॉल और एसबी इंटर कॉलेज में ट्रेनिंग दिए जाने का काम चल रहा है। लेकिन थर्सडे को ट्रेनिंग में बताई जाने वाली बातों को समझने की बजाय कर्मचारी संजय कम्युनिटी हॉल में खर्राटे भरते नजर आए।