-इलेक्शन में आयी फोर्स ने सुविधाएं न मिलने पर किया हंगामा

-एसएसपी से शिकायत के बाद नई जेल में बने क्वार्टर में शिफ्ट की गई फोर्स

BAREILLY: पुरानी डिस्ट्रिक्ट जेल में फोर्स को ठहराना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया। इलेक्शन ड्यूटी के लिए जेल में पहुंची इलाहाबाद की फोर्स ने सुविधाएं न मिलने पर हंगामा कर दिया। यही नहीं मामले की शिकायत एसएसपी से की गई तो एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को तलब कर लिया। जिसके बाद फोर्स को नई जेल में बने क्वार्टर्स में ठहराया गया है।

ठंडी हवा आने से बढ़ी प्रॉब्लम

इलेक्शन में फोर्स को रोकने में प्रॉब्लम न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने खाली पड़ी पुरानी डिस्ट्रिक्ट जेल में फोर्स को ठहराने की प्लानिंग की थी। जेल का निरीक्षण भी किया गया था। सैटरडे रात में बरेली में इलेक्शन ड्यूटी के लिए इलाहाबाद से फोर्स पहुंची थी। करीब साढ़े 6 सौ जवान आए थे। फोर्स को बंदियों की बैरक में रुकवाया गया था। बैरक में खिड़की दरवाजे नहीं हैं, जिसकी वजह से रात भर हवा आती रही। सुबह होते ही फोर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और सभी को समझाकर शांत किया। कई जवान तो कोतवाली में अलग से शिकायत करने पहुंचे कि उन्हें जेल का पानी पिलाया जा रहा है जो सही नहीं है।