होटल से हुए बाहर

केरल में होने वाले संतोष ट्राफी के क्वार्टर फाइनल लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी यूपी टीम कैंटोमेंट स्थित एक होटल में ठहरी थी। उसे रविवार की रात टे्रन से केरल के लिए रवाना होना था। लेकिन किट और स्लीपर क्लास में जाने को लेकर खिलाड़ी नाराज थे। टीम के कप्तान नसीम अख्तर, प्लेयर मो। हादी हसन खान का कहना था कि उन्हें मिली किट बेहद घटिया किस्म की है। किसी की नाप छोटी है तो किसी की बड़ी। साथ ही केरल की लम्बी यात्रा के लिए उन्हें टे्रन के स्लीपर क्लास में भेजा जा रहा है। जब इसका विरोध किया गया तो यूपी फुटबाल संघ ने उनसे किट वापस ले लिया। एक खिलाड़ी को अनुशासनहीनता के आरोप में टीम से बाहर रहने को कह दिया गया। सिर्फ यही नहीं टे्रन रात की है लेकिन घंटों पहले खिलाडिय़ों को होटल से बाहर कर दिया गया। उनका आरोप था कि एसोसिएशन किसी तरह की सुविधा खिलाडिय़ों को नहीं देती है। कोई उनकी बात नहीं सुनने को राजी नहीं हैं।

हुई मान-मनौव्वल

खिलाडिय़ों की नाराजगी की जानकारी कोच और मैनेजर के साथ यूपी फुटबाल संघ के पदाधिकारियों को भी हुई। शाम को डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी होटल पहुंचे। उन्हें देखकर प्लेयर होटल के कमरे में चले गए। बंद कमरे में ही दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। जो खिलाड़ी मीडिया से खुलकर बात कर रहे थे उन्होंने भी खुद को कमरें बंद कर लिया। काफी देर तक बातचीत के बाद टीम केरल रवाना होने को राजी हुई। रात साढ़े नौ बजे कैंट से रामेश्वरम एक्सप्रेस में सवार होकर खिलाड़ी केरल के लिए रवाना हुए। यूपी फुटबाल संघ के जनरल सेक्रेटरी मो। शमशुद्दीन का कहना था कि खिलाडिय़ों की सभी डिमांड पूरी नहीं की जा सकती है। हमने अपनी तरह से हर तरह की फैसिलिटी देने की कोशिश की है। वैसे तो कोई विवाद नहीं है अगर होगी तो उसे दूर कर लिया जाएगा।