- कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार बरेली पहुंचे, रोड शो में उमड़ी भीड़

- चार घंटे तक चला रोड शो, योगी-योगी, रामलला के नारों से गूंजता रहा शहर

>BAREILLY: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार बरेली आए दो मंत्रियों की राह में समर्थकों ने फूल बिछा दिए। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का बरेली पहुंचने पर जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। फतेहगंज पूर्वी से लेकर हर जगह उन पर फूलों की बारिश उनके रोड शो के दौरान हुई। इस दौरान दोनों ही मंत्रियों ने जनता का अभिवादन किया और आभार जताया। देर रात तक मंत्रियों से जनता के मिलने का क्रम जारी रहा।

भगवान के किए दर्शन

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का काफिला जब सैटेलाइट पहुंचा तो वहां शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, नन्हे लाल गंगवार, यतिन भाटिया, मनोज थपलियाल, सीपी गुप्ता ने स्वागत किया। रोड शो शहामतगंज से अयूब खां पहुंचा। यहीं से मंत्री धर्मपाल सिंह करगैना होते हुए अपने गांव गुलडि़या गौरीशंकर पहुंचे। वहां मंदिर में भगवान के दर्शन किए। लोगों से मुलाकात की। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का रोड शो साहू गोपीनाथ, चौकी मठ, शिवाजी मार्ग, कुतुबखाना, मोतीपार्क, कुमार टाकीज, नॉवेल्टी होते हुए कालीबाड़ी मंदिर पहुंचा। कालीबाड़ी मंदिर में राजेश अग्रवाल ने भगवान के दश्र्1ान किए।

ऑन रोड पहुंचे बरेली

लखनऊ से रोड मार्ग से वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल और धर्मपाल सिंह बरेली आए। कई जिलों से होकर गुजरे काफिले में उनका पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बरेली की सीमा फतेहगंज पूर्वी पर जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, बिथरी चैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा, फरीदपुर विधायक डॉ। श्याम बिहारी लाल, मीरगंज विधायक डॉ। डीसी वर्मा, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, भाजयुमो अध्यक्ष सुधीश पांडेय, उपाध्यक्ष नेमचंद मौर्य व अन्य ने स्वागत किया। इसके अलावा फरीदपुर में कुंवर महाराज सिंह, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी पर केके गौतम, रामगोपाल मिश्रा ने स्वागत किया।

आज लगेगी 'क्लास'

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह सैटरडे को विभागों के जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। साथ ही, जनता की समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों को निपटाने के आदेश देंगे। बता दें कि धर्मपाल सिंह सिंचाई विभाग के अधिकारियों की क्लास लेंगे। उसके बाद शाम तीन बजे सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करेंगे।