LUCKNOW (7 July, JNN): जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाने के लिए उप्र सरकार ने शादी के पहले दिन से ही नवविवाहित जोड़ों को जागरूक करने की योजना बनाई है। शादी में शगुन के तौर पर सरकार उन्हें कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां देगी। साथ ही इसके फायदे भी समझाएगी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना की शुरुआत करेंगे।


सिंह ने बताया कि परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखने के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसे आगे लेकर जाना है। मिशन परिवार विकास की इस योजना के तहत नवयुगल को आशा बहुओं द्वारा एक शगुन किट दी जाएगी। इस किट में स्वास्थ्य व साफ-सफाई के सामान होंगे, जिसमें कंडोम व गर्भनिरोधक गोलियों के साथ शीशा-कंघी और रुमाल-तौलिया भी होगा। आशा बहुएं नवविवाहितों को गर्भधारण में अंतर करने वाले इंजेक्शन और गोलियों के इस्तेमाल की जानकारी भी देंगी। किट में स्वास्थ्य विभाग का एक पत्र भी रहेगा, जिसमें परिवार नियोजन के लाभ बताए जाएंगे।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk