महाशक्ति बनाने के लिए रास्ता यूपी से होकर जाएगा

यूपी सरकार के बजट के बराबर एमओयू होने से उत्साहित योगी ने निवेशकों को भविष्य मे कोई भी समस्या न आने का वचन भी दिया। कहा कि यूपी के पास सबसे बड़ी युवा ऊर्जा है। हम ग्रीन ग्रोथ को बढ़ावा देने को भी संकल्पित हैं। फॉच्र्यून 500 में शामिल कंपनियों में से 128 के समिट में हिस्सा लेने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यूपी सरकार अगले तीन साल में चालीस लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है। योगी ने कहा कि हम यूपी को बीमारू राज्य की छवि से निकालकर समृद्ध और खुशहाल राज्य बनाने की ओर अग्रसर हैं। इसमें पीएम मोदी का भी मार्गदर्शन मिलता रहता है। पीएम कहते हैं कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता और इसके लिए सुशासन होना जरूरी है। विश्व पटल पर भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए रास्ता यूपी से होकर जाएगा।

स्टार्ट अप को यूपी की शीर्ष शिक्षण संस्थाओं से जोड़ा जा रहा

इन प्रयासों की एक कड़ी यह इंवेस्टर्स समिट है। उद्यमियों से कहा कि फोकस सेक्टर्स पर अलग-अलग सत्रों में आपकी भागीदारी प्रदेश की तरक्की के द्वार खोलेगी। सुदृढ़ कानून-व्यवस्था, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन, सिंचाई, मानव संसाधन इसकी बुनियादी जरूरतें हैं। सरकारी व्यवस्था को भी हम पारदर्शी और जवाबदेह बना रहे हैं। हमने 11 महीनों में प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। इसके लिए तमाम सख्त कदम भी उठाने पड़े हैं। हर सेक्टर में नई नीतियां बनाई हैं जिनका सीधा संबंध रोजगार से है। राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड बनाया है जिसमें देश के जाने-माने उद्योगपतियों को शामिल किया गया है। डिजिटल क्लीयरेंस सिस्टम की मॉनीटरिंग सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी। स्टार्ट अप को यूपी की शीर्ष शिक्षण संस्थाओं से जोड़ा जा रहा है।

up investors summit: cm योगी खुद करेंगे एमओयू की मॉनीटरिंग,3 साल में 40 लाख रोजगार देने का लक्ष्य

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को औद्योगिक कॉरीडोर से जोड़ा जा रहा

योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को औद्योगिक कॉरीडोर से जोड़ा जा रहा है। वेस्टर्न और ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर से पूर्वी भारत के बंदरगाहों तक अब आसानी से माल पहुंचाया जा सकेगा। हम नई पर्यटन नीति भी लेकर आई है जिससे यूपी का चेहरा बदलने में खासी मदद मिलेगी। इस अवसर पर सीएम ने पीएम मोदी को अंगवस्त्र और भगवान बुद्ध की मूर्ति बतौर स्मृति चिन्ह प्रदान की।

 

यूपी को लेकर उद्योगपतियों के बीच अब छवि बदली

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि हम पीएम मोदी के सपनों का यूपी बनाने जा रहे हैं। पीएम मोदी के समिट में हिस्सा लेने को सौभाग्य की बात करार देते हुए बोले कि यूपी को लेकर उद्योगपतियों के बीच अब छवि बदली है। उनके बीच विश्वास पैदा हुआ है। यूपी अब उद्योगों के लिए पोटेंशियल एरिया बन चुका है। हम निवेशकों की सारी सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। जब तक इंडस्ट्री स्थापित नहीं होती है, हम व्यक्तिगत रूप से इसे फॉलो करते रहेंगे।

यूपी इन्वेटर्स समिट में खुला पिटारा, जानें 4.28 लाख करोड़ रुपये में अडानी-बिड़ला जैसी कंपनियों का है कितना निवेश

National News inextlive from India News Desk