- इनवेस्टर्स समिट से खुली कानपुर में बड़े इंडस्ट्रियलाइजेशन की राह, कानपुर में डिफेंस हब की खबर पर पीएम की मुहर

- दशकों बाद 100 करोड़ से ज्यादा की एक दर्जन इंडस्ट्रीयल यूनिटों के मिले प्रस्ताव, काम शुरू हुआ तो बदलेगी तस्वीर

शुरू करने का समय भी निर्धारित
इसमें डिफेंस मैन्युफक्चरिंग से लेकर प्लास्टिक, मेटल, होजरी, एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग यूनिटें शामिल है। कानपुर में कारोबारियों ने अपने स्तर से शहर की औद्योगिक छवि को बरकरार रखा है, लेकिन इनवेस्टर्स समिट काफी समय बाद पहला ऐसा मौका है जब इनकी बड़ी संख्या में नए इनवेस्टमेंट के प्रस्ताव सरकार को मिले हैं। उद्योग निदेशालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो इस इनवेस्टमेंट के बाद उत्पादन शुरू करने का समय भी निर्धारित है। कई बड़े प्रोजेक्ट्स अगर समय पर पूरे हुए तो 2020 -21 में इनसे उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।

डिफेंस इंडस्ट्रीयल हब पर पीएम की मुहर

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने पहले ही कानपुर को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की खबर पब्लिश की थी। इसके लिए 1 हजार करोड़ के प्राइवेट इनवेस्टमेंट की भी इनवेस्टर्स समिट से ठीक पहले घोषणा हो चुकी है। वहीं बुधवार को इनवेस्टर्स समिट के उदघाटन समारोह में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कानपुर को यूपी के डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। जो यहां की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इकाईयों के लिए भी बड़ी खबर है।

प्लास्टी पैक लिमिटेड- 200 करोड़

पेपर पालिमी एंड लॉजिस्टिक्स- 100 करोड़

स्पर्श इंडस्ट्रीज-600 करोड़

एसके साहू - 300 करोड़

कपिला कृषि उद्योग- 16 करोड़

विजय कुमार अग्रवाल- 600 करोड़

गोल्डी ग्रुप- 100 करोड़

रमन टंडन- 25 करोड़

विशाल अग्रवाल- 30 करोड़

बलराम नरूला- 40 करोड़

हरदीप सिंह- 27 करोड़

बीके सिंघल- 300 करोड़

एमकेयू इंडस्ट्रीज-1000 करोड़

बादशाह इंटरनेशनल-100 करोड़

केसी अग्रवाल- 100 करोड़

रिमझिम इस्पात- 450 करोड़

गोल्डी मसाले गु्रप- 100 करोड़

पीआईए मेंबर्स-100 करोड़

एचसी शुक्ला-10 करोड़

कल्पना श्रीवास्तव-14.45 करोड़

आरती तिवारी- 3.25 करोड़

दिनेश शुक्ला- 3.25 करोड़

पनकी देवी- 3.25 करोड़

नीतू सिंह-1.70 करोड़

अखिलेश कुमार-1.15 करोड़

रेखादेवी-1.25 करोड़

अवधेश अवस्थी-1.35 करोड़

रोहित गर्ग- 1.60 करोड़

शिव कुमार- 1.60 करोड़

शिव कुमार त्रिपाठी-3.21 करोड़

हेमलता त्रिपाठी- 3.21 करोड़

रामबाबू गुप्ता- 1.92 करोड़

-----------------

कानपुर में इंडस्ट्री एक नजर में -

- 14,500 एमएसएमई यूनिटें कानपुर में

- 66,000 करोड़ का सलाना उत्पादन एमएसएमई यूनिटों से

- एमएसएमई उत्पादन में 40 फीसदी हिस्सेदारी

- 12,000 करोड़ का लेदर एक्सपोर्ट कानपुर से

- 92 मीडियम व लार्ज इंडस्ट्रीयल यूनिटें

- 10 इंडस्ट्रीयल एरिया मौजूदा समय में भाऊपुर और ट्रंासगंगा सिटी निर्माणाधीन

- लेदर,प्लास्टिक, टेक्सटाइल,रेडीमेड,होजरी,केमिकल बेस्ड,मेटल बेस्ड इंडस्ट्री प्रमुख