आजम खां ने बताया कि चेकिंग के नाम पर वो किया, जो आज तक उनके साथ कहीं नहीं हुआ था. वह कोई अमेरिका घूमने नहीं गए थे, वह वहां मेहमान की हैसियत से गए थे, अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ने उन्हें चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव के साथ इनवाइट किया था.  

आजम के मुताबिक अब उनकी इस यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं है. वह बस औपचारिकता ही पूरी करेंगे और जल्द से जल्द इंडिया लौट आएंगे. एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम पर आजम खां को काफी देर तक रोके रखा गया, वहीं इस दौरान कई बार पूछताछ के साथ ही उनके सामान और कपड़ों की कड़ी जांच की गई.

आजम खां कुम्भ मेले की सक्सेस के बारे में बताने के लिए हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के इनविटेशन पर यूपी के चीफ मिनिस्टर के साथ वहां गए हुए हैं. आजम खां ने कहा कि मुसलमान होने की वजह से अमेरिकी अधिकारियों ने उनके साथ ऐसा बिहेव किया है.

National News inextlive from India News Desk