दर्जनों वारदातें कुबूलीं

एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह के मुताबिक, शनिवार को इंफॉर्मेशन मिली कि 25 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी मानिक चंद्र तिवारी जौनपुर के सरपतहा स्थित अर्शिया बाजार में मौजूद है। जानकारी मिलते ही एसटीएफ टीम ने निशानदेही वाली जगह छापा मारकर आरोपी मानिक चंद्र को अरेस्ट कर लिया। टीम ने उसके कब्जे से एक आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी मानिक ने बताया कि उसने लूट, डकैती, चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

गुजरात में बना रखा था ठिकाना

वर्ष 2012 में अपने साथियों के साथ नरखारी, जौनपुर में ओमप्रकाश शुक्ला के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान एक महिला व लड़के को घायल कर नकदी व ज्वैलरी लूटी थी। उसने बताया कि वारदातों को अंजाम देने के बाद वह गुजरात भाग जाता था। जहां उसने छिपने का ठिकाना बना रखा था। कुछ दिन वहीं रुकने के बाद जब पुलिस का खतरा कम हो जाता तो वापस लौटकर दूसरी घटना को अंजाम देता था।

National News inextlive from India News Desk