पूरे देश में पुलिस की अराजक, संवेदनहीन और आतंक मचाने इमेज बनाने में शायद यूपी पुलिस का ही सबसे बड़ा रोल है, क्योंकि जब तब यहां की पुलिस की चौंका देने वाली करतूतें सबके सामने आती रहती हैं। कभी थाने में महिला की पिटाई तो कभी उनके साथ गाली गलौज तो कभी बच्चों के साथ बेरहमी जैसे न जाने कितने ही मोबाइल या स्टिंग वीडियो में लोग यूपी पुलिस का भयानक चेहरा देख चुके हैं।

अब बात चाहे मामूली चोरी की हो या बड़ी डकैती यूपी पुलिस अधिकतर मामलों में पीड़ित को ही डराती धमकाती नजर आती है। ताजा मामला मुजफ्फरनगर नगर का है। यहां के चरथावल थाने में एक आदमी अपने मोबाइल गुम या चोरी की शिकायत दर्ज कराने आया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ही सजा दे डाली। थाने में मौजूद मुशीं ने उसके मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज करन के एवज में उस पीड़ित से पूरे थाने के जूते पॉलिस करने को कहा। मरता क्या न करता उसने आखिरकार जूते पॉलिस किए। यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर ली। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अपनी बात से मुकरती नजर आ रही है।

मुजफ्फरनगर का यह थाना एक और मामले की वजह से भी चर्चा में है। पिछले दिनों जब 75 साल की एक विधवा महिला अपने बेटे और बहुत की प्रताड़ता ने परेशान होकर शिकायत कराने थाने गई तो उसकी समस्या हल करने की बजाय पुलिस अधिकारी ने उसे दूसरा निकाह करने की सलाह दे डाली। फिलहाल बूट पॉलिश्ा वाले मामले के वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर एसपी ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है।

National News inextlive from India News Desk