UP police की website पर है option 

यूपी पुलिस की वेबसाइट uppolice.gov.in पर क्लिक करते ही कई ऑप्शन खुल जाते हैं। होमपेज पर डीजीपी के मैसेज के ठीक नीचे राइट साइड पर दिए गए ऑप्शन के सहारे किसी भी स्टेट के किसी भी नजदीकी थाने का पता लगाया जा सकता है। राइट साइड लोकेट योर पुलिस स्टेशन में दो ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें पहले सेलेक्ट योर डिस्ट्रिक्ट का ऑप्शन है। उसमें डिस्ट्रिक्ट डालने के बाद सेलेक्ट योर एरिया का ऑप्शन शो करता है और इसे ओपेन करते ही सभी थानों के नाम सामने आ जाते हैं। उसके बाद जिस थाने को सेलेक्ट करेंगे, उसके स्टेशन अफसर की फोटो, नाम, डेजिग्नेशन, मोबाइल नम्बर व ऑफिस नम्बर मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। जिससे कभी भी जरूरत के समय कोई भी स्मार्ट फोन के जरिए थाने के ऑफिसर से संपर्क कर सकता है।

 Jurisdiction भी होगा update 
वेबसाइट पर ज्यूरीसडिक्शन को भी अपडेट करने का काम किया जा रहा है। इसमें सर्किल ऑफ सुपरविजन, सर्किल ऑफिसर यानी सीओ की डिटेल के साथ ही उनका फोन नम्बर व ईमेल आईडी भी मौजूद रहेगी। जिससे थाने पर सुनवाई ना होने की स्थिति में कोई भी सीधे तौर पर स्टेशन अफसर के ऊपर के ऑफिसर्स से संपर्क कर सके और अपनी कंप्लेन दर्ज करा सके। इसके शुरू होने के बाद स्टेशन अफसर सीधे अपने ऊपर शिकायत होने के डर से किसी भी कंप्लेन पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेंगे.
 
Citizen service भी मौजूद
 यूपी पुलिस की वेबसाइट पर सीटिजन सर्विस भी मौजूद है। इसमें डाउनलोड यूटिलिटी फार्म, कंप्लेन, राइट टू इंफॉर्मेशन, सेफ्टी टिप्स, डीओएस एंड डोट्स, फॉर विदेशी टूरिस्ट, एन्टी ह्यूमन ट्रैफ्किंग, इंटरनेट फ्रॉड व सुरक्षा गनर जैसे ऑप्शन हैं, जिसका यूज आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से किया जा सकता है.
 
CCTNS करेगा crime  व criminal control 
 हाईटेक होती जरायम की दुनिया पर कंट्रोल करने के लिए सीसीटीएनएस यानी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। सेन्ट्रल गर्वनमेंट की ओर से शुरू किए गए इस प्रोग्राम में यूपी पुलिस भी शामिल है। इस प्रोग्राम के जरिए सभी बदमाशों का रिकार्ड ऑनलाइन किया जा रहा है। स्टेट के हर थाने को इसके अन्तर्गत कम्प्यूटराइज्ड किया गया है। जिससे वह अपने एरिया के बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर्स की डिटेल को अपलोड कर सकें। इसका फायदा क्राइम को रोकने में किया जाएगा। अगर सिटी का कोई बदमाश किसी दूसरे स्टेट में जाकर किसी भी वारदात को अंजाम देता है तो उसकी डिटेल वहां की पुलिस को बस एक क्लिक से मिल जाएगी। इससे पैसा व टाइम दोनों की बचत होगी। इसका एक फायदा ये भी होगा कि पूरे देश की पुलिस आपस में जुड़ सकेगी और जरूरत की हिसाब से एक-दूसरे की मदद भी कर सकेगी.
 
तैयार हो रहा hi-tech control room
 यूपीपी ने खुद को पूरी तरह से हाईटेक करते हुए बदलाव की तैयारी कर ली है। कुछ ही दिनों में इसका नजारा भी दिखाई देने लगेगा। सिटी में डिपार्टमेंट की ओर से एक मास्टर कंट्रोल रूम तैयार होगा, जिससे सिटी के हर हिस्से पर आसानी ने नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए पूरी सिटी में सीसीटीवी कैमरे भी लगाने का काम भी किया जा रहा है। इस मास्टर कंट्रोल रूम से न सिर्फ क्राइम को कंट्रोल किया जा सकेगा, बल्कि किसी भी एरिया में पानी, बिजली जैसी प्रॉब्लम के बारे में भी संबंधित डिपार्टमेंट के लोगों को आसानी से जानकारी हो सकेगी। इसका फायदा पब्लिक को भी मिलेगा और उसकी इन प्रॉब्लम को तत्काल सॉल्व किया जा सकेगा.