थानेदार कोई, पोस्टिंग में दिख रहा कोई

गोरखपुर पुलिस की मदद लेने के लिए यदि कोई यूपी पुलिस की वेबसाइट देखे तो वह भटक जाएगा। क्योंकि महकमे में फेरबदल के अनुसार वेबसाइट को अपडेट नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से किस थाने पर कौन ऑफिसर तैनात है, इसको लेकर बहुत कन्फयूजन हो रही है। साइट पर सर्च के ऑप्शन में जाकर अपने जिले, फिर एरिया का नाम डालने पर संबंधित पुलिस स्टेशन की लोकेशन, थानेदार का नाम और मोबाइल नंबर शो करता है। यहीं पर यूपी पुलिस की साइट पब्लिक को कंफ्यूज कर रही है।

गुलरिहा के एसओ टीपी श्रीवास्तव, तिवारीपुर में जेपी सिंह

वेबसाइट पर गोरखपुर पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है। 24 घंटे के भीतर दो बार वेबसाइट को चेक किया गया। इस दौरान यह देखा गया कि कई थानेदार बदल गए हैं, लेकिन साइट पर यह जानकारी अपडेट नहीं है। सिटी के दो थानों को बतौर उदाहरण लें तो गुलरिहा में अभी तक इंस्पेक्टर टीपी श्रीवास्तव का नाम साइट में शो कर रहा है। तिवारीपुर के प्रभारी जेपी सिंह बताए जा रहे हैं। एसएसपी कैंप ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार गुलरिहा में एक महीने से मेडिकल कालेज चौकी प्रभारी रहे एसआई प्रभातेज श्रीवास्तव प्रभारी है जबकि तिवारीपुर में रफीक अहमद को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ऐसी लापरवाही की जानकारी नहीं थी, लेकिन इसको अपडेट कर दिया जाएगा। सिटी में पुलिस को हाइटेक बनाया जा रहा है। इसमें थोड़ी बहुत गड़बड़ी की संभावना है।

परेश पांडेय, एसपी सिटी