ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य यानि लोअर सबार्डिनेट परीक्षा-2015 मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। कुल 635 रिक्तियों के सापेक्ष 2113 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देने के लिए सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थी परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को इलाहाबाद व लखनऊ के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें 10610 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उक्त परीक्षा के फलस्वरूप सामान्य चयन के 616 व विशेष चयन की 19 रिक्तियों के सापेक्ष 2113 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार चार जनवरी से होगा।

एनसीजेडसीसी में नाटक का मंचन

सॉफ्ट पावर आर्ट एंड कल्चर संस्था की ओर से मंगलवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में नाटक भ्रूण की चिता का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्र के निदेशक इंद्रजीत सिंह ग्रोवर रहे। नाट्य प्रस्तुति के जरिए कलाकारों ने समाज की कुरीतियों पर करारा प्रहार किया। संयोजन संस्था के सचिव ज्ञान चंद्र यादव का रहा।