यूपीएससी, एसएससी व यूपीपीएससी पूरा करेगा ख्वाब

कुछ पुरानी तो कुछ नई परीक्षाओं की भी हुई है घोषणाएं

i good news

ALLAHABAD: अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो नए साल में आपके पास कई मौके होंगे। जी हां, एसएससी ने साल 2018 में जून माह तक होने वाली परीक्षाओं की डेट डिक्लेयर कर रखी है। वहीं यूपीएससी ने भी बता दिया है कि नए वर्ष में पूरे साल कौन- कौन सी परीक्षाएं कब होनी हैं। इस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए अवसरों की भरमार हो गई है।

यूपीपीएससी भी देगा चांस

बता दें कि एसएससी और यूपीएससी की परीक्षाओं का फिक्स कैलेंडर होता है। इनके अनुसार न केवल समय पर परीक्षाओं को सम्पन्न करवाया जाता है, बल्कि निर्धारित समय पर इन्हें पूर्ण भी कर लिया जाता है। ऐसे में प्रतियोगिता के कठिनतम दौर में प्रतियोगियों के पास मौका है कि वे एसएससी और यूपीएससी के जरिए नौकरियां हासिल करने का सपना पूरा करें। वहीं ऑप्शन यूपी लोक सेवा आयोग में भी है। यूपीपीएससी भी साल 2018 की भर्ती परीक्षाओं की डेट डिक्लेयर कर चुका है। आयोग ने जून तक की परीक्षाओं की घोषणाएं की हैं।

इस साल होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाएं

एसएससी

- कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2017 टीयर टू एग्जाम- 18 जनवरी से 20 जनवरी

- जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड मेकेनिकल) एग्जामिनेशन 2017 पेपर वन- 22 जनवरी से 25 जनवरी

- कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2017 टीयर फोर- स्किल टेस्ट मई-जून में

- रिक्रूटमेंट फॉर कांस्टेबल जीडी इन सीएपीएफएस एग्जाम 2017- 18 जून से 28 जून

यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन

- अपर निजी सचिव कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा 2013- 11 फरवरी

- प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017- 25 फरवरी

- सहायक सांख्यिकीय अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2014 वाणिज्य कर विभाग- 11 मार्च

- सम्मिलित राज्य/प्रवर अधिनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2017- 17 मार्च

- समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2017- 08 अप्रैल

- सम्भागीय निरीक्षक परीक्षा 2018- 15 अप्रैल

- सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष संवर्ग एवं सहायक अध्यापिका प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी महिला संवर्ग परीक्षा 2018- 06 मई

- उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूडिशियल प्रारम्भिक परीक्षा 2018- 13 मई

- सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2017- 20 मई

- अपर निजी सचिव परीक्षा 2018- 10 जून

- सम्मिलित राज्य/प्रवर अधिनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2018- 24 जून

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन

- इंजीनियरिंग सेवा प्री एग्जाम- 07 जनवरी

- सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (प्रथम)- 04 फरवरी

- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (प्रथम)- 22 अप्रैल

- सिविल सेवा एवं भारतीय वन सेवा प्री एग्जाम- 03 जून

- इंजीनियरिंग सेवा प्रधान परीक्षा- 01 जुलाई

- सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा- 22 जुलाई

- केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट परीक्षा- 12 अगस्त

- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय)- 09 सितम्बर

- सिविल सेवा प्रधान परीक्षा- 01 अक्टूबर

- सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय)- 18 नवम्बर

- भारतीय वन सेवा प्रधान परीक्षा- 02 दिसम्बर