यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा परीक्षा का आयोजन

ALLAHABAD: इस बार यूपीपीसीएस 2018 में सीटों की संख्या अधिक है और आवेदन फॉर्म भी पहले से ज्यादा भरे गए हैं। माना जा रहा है कि पीसीएस प्री एग्जाम के कट ऑफ में बहुत ज्यादा अंतर तो नहीं परन्तु थोड़ा अंतर जरूर रहेगा। ऐसे में प्रतियोगियों ने अभी से सवालों को हल करने की गुणा गणित शुरू कर दी है। हालांकि, पेपर के स्तर का पता परीक्षा हॉल में चलेगा। फिर भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 85 से 90 सवालों को सेफ जोन मानकर चल रहे हैं।

दो पालियों तक करनी होगी मशक्कत

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा और सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018 रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली की 2:30 से 4:30 बजे के बीच होगी। इसके लिए आयोग को करीब साढ़े छह लाख आवेदन पत्र मिले हैं। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि यह परीक्षा 29 जनपदों के 1382 केन्द्र पर करवाई जाएगी। जिसके लिए तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

पहली बार मे केवल वे प्रश्न करें जिनका उत्तर सटीक पता है।

- उसके बाद में लक बाई चांस का रिस्क ले सकते हैं।

पेपर और आपकी परफॉमर्ेंस को देखकर परीक्षा हॉल में स्वयं पता लग जाएगा कि कितने प्रश्न अटेम्प्ट करने हैं।

बहुत अच्छी तैयारी वाले अभ्यर्थी को 105-110 सवालों का टार्गेट रखना चाहिए।

सामान्य से अच्छी तैयारी वाले अभ्यर्थी को 110-115 सवालों का टार्गेट रखना चाहिए।

सामान्य तैयारी वाले अभ्यर्थी को 115-120 सवालों का टार्गेट रखना चाहिए।

सामान्य से कम तैयारी वाले अभ्यर्थी को 125-130 सवालों का टार्गेट रखना चाहिए।

निगेटिव मार्किंग भी है इसलिए 80 प्रश्न से आगे जाने पर रिस्क बढ़ जाता है।