यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है आरओ-एआरओ का विज्ञापन

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने शनिवार को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन तथा विशेष चयन बैकलॉग परीक्षा 2017 का विज्ञापन जारी कर दिया। जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्पष्ट रुप से अलग अलग विभागों में भर्ती के लिए ओ लेवल सर्टिफिकेट की योग्यता अनिवार्य की गयी है। इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए डिफरेंट स्ट्रीम से स्नातक योग्यता के अलावा हिन्दी एवं अंग्रेजी का टंकण ज्ञान भी मांगा गया है। यह भर्ती यूपी लोक सेवा आयोग, राजस्व परिषद एवं यूपी सचिवालय में खाली पदों के लिये होगी।

भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

------------------

पद का नाम- आरओ- एआरओ

कुल पद- 465

सामान्य चयन- 460 पद

विशेष चयन- 05 पद

ऑनलाइन आवेदन- 30 दिसंबर से

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 25 जनवरी

आवेदन की अंतिम तिथि- 30 जनवरी उम्र सीमा- 21 से 40 वर्ष

इन बातों का रखना होगा ध्यान

-------------------

- निर्धारित तिथि के बाद शुल्क जमा किया तो न तो आवेदन स्वीकार होगा न ही शुल्क वापस होगा।

- दिव्यांग अभ्यर्थी को छोड़कर जनरल, ओबीसी, एससी व एसटी को देना है परीक्षा शुल्क

- फार्म के निर्धारित कॉलम में मोबाइल नम्बर देना होगा। नहीं तो बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं होगा।

- 01 जुलाई 2017 तक आयु 21 वर्ष पूरी हो और 40 वर्ष से अधिक न हो।

- जन्म 02 जुलाई 1977 से पूर्व तथा 01 जुलाई 1996 के बाद का न हो।

- दिव्यांगों के लिए उम्र सीमा 55 वर्ष है

- इनका जन्म 02 जुलाई 1962 के पूर्व का नहीं होना चाहिये।

- इसके अलावा अलग अलग कैटेगरी के लिए उम्र सीमा में छूट निर्धारित है।

ऐसे होगी परीक्षा

प्री व मेंस के वस्तुनिष्ठ प्रश्नो में निगेटिव मार्किंग होगी।

गलत जवाब के लिए 0.33 अंक काटे जायेंगे।

प्री के एग्जाम में सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा।

- इसमें 140 सवाल 140 अंक के होंगे।

- वहीं सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण पर आधारित होगा।

- एक घंटे के इस प्रश्न पत्र में 60 सवाल 60 अंक के होंगे।

- वहीं मेंस में सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा।

- इसमें 120 सवाल 120 अंक के होंगे।

- सामान्य हिन्दी एवं आलेखन (सब्जेक्टिव) का प्रश्न पत्र ढाई घंटे का होगा।

- यह प्रश्न पत्र 100 अंक का होगा।

- इसके अलावा सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण का प्रश्न पत्र भी होगा।

- यह प्रश्न पत्र आधे घंटे का होगा। जिसके 60 अंक निर्धारित होंगे।

- वहीं हिन्दी निबंध का भी प्रश्न पत्र होगा।

- तीन घंटे का यह प्रश्न पत्र 120 अंक का होगा।

साक्षात्कार में शामिल विशेषज्ञों को मिलेगा 2250 रुपये

उधर, यूपी गवर्नमेंट ने लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए भुगतान की दरों का निर्धारण कर दिया है। अपर मुख्य सचिव दीपक त्रिवेदी की ओर से आयोग को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि पर्यवेक्षकों को 945 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान होगा। वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 225 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक का भुगतान होगा। वहीं बात विशेषज्ञों की करें तो माडरेटर्स को अब 1500 रुपये प्रति प्रश्न पत्र के हिसाब से भुगतान होगा। इसके अलावा साक्षात्कार में बुलाए जाने वाले विशेषज्ञों को 2250 रूपए प्रतिदिन के अलावा टीए-डीए भी दिया जायेगा।