फेस्टिव सीजन को देखते हुए रोडवेज ने पैसेंजर्स के लिए फेयर में ऑफर की सौगात लेकर आया है। नई दिल्ली, काठमाण्डू, आगरा, मथुरा, कानपुर, लखनऊ आदि महानगरों के लिए चलने वाली एसी बसेज में एडवांस टिकट बुकिंग कराने पर यात्रियों को किराये में छूट मिल रहा है। आगामी दशहरा, दीवाली और छठ पूजा को लेकर एसी बसों में टिकट बुकिंग स्टार्ट हो गया है। फेस्टिव ऑफर के तहत पांच से नौ दिन पहले टिकट बुकिंग पर पांच परसेंट, 10 से 19 दिन पहले बुकिंग पर दस परसेंट और 20 से 30 दिन पहले टिकट बुकिंग पर पंद्रह परसेंट तक की छूट दी जा रही है।

 

ऑनलाइन करा सकते है बुकिंग

रोडवेज की यूपीएसआरटी की वेबसाइट पर जाकर पैसेंजर्स एडवांस में टिकट बुक करा सकते है। जनरथ, वाल्वो या स्कैनिया सहित एसी ट्रेवेलर में ऑनलाइन बुकिंग चल रही है।

 

 

एक नजर

8

डिपो हैं बनारस डिवीजन में

546

बसों का होता है संचालन

35

एसी बस

130

अनुबंधित बस

130

सिटी ट्रांसपोर्ट की बसेज

 

 

बुकिंग

05

परसेंट की छूट 5 से 7 दिन पहले

10

परसेंट की छूट 10 से 19 दिन पहले

15

परसेंट की छूट 20 से 30 दिन पहले

 

 

यहां-यहां के लिए हैं सेवाएं

-बनारस से नई दिल्ली वाल्वो, स्कैनिया

-बनारस से आगरा वाल्वो सेवा

-बनारस से मथुरा-वृंदावन जनरथ एसी बस

-बनारस से बांदा जनरथ बस सेवा

-बनारस से काठमाण्डू वाल्वो सेवा

-बनारस से लखनऊ-कानपुर वाल्वो, स्कैनिया

-हर एक घंटे पर इलाहाबाद एसी बस सेवा

-शक्तिनगर, गोरखपुर, आजमगढ़ एसी बस सेवा

 

 

रोडवेज यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए यह योजना शुरू कर दी गई है। एडवांस टिकट बुकिंग पर किराये में छूट दी जा रही है।

पीके तिवारी, आरएम, रोडवेज