यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा शुल्क का शेड्यूल जारी

आवेदन पत्र भरने के लिए 10 अक्टूबर तक का मिला मौका

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों में प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, पूर्व मध्यमा एकल विषय व उत्तर मध्यमा एकल विषय 2018 की परीक्षाओं के लिए शुल्क जमा करने का शेड्यूल जारी दिया गया है। डीआईओएस की ओर से परिषद द्वारा संचालित समस्त सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंटर कालेज व महाविद्यालयों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित है। इसके बाद लेट फीस के साथ 5 अक्टूबर तक फीस जमा की जा सकती है। इसके बाद 25 रुपए अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ फीस जमा होगी।

अलग-अलग फीस निर्धारित

250

रुपये फीस रखी गई है वर्ष 2018 में प्रथमा व पूर्व मध्यमा के संस्थागत स्टूडेंट के लिए

350

रुपये फीस देनी होगी प्रथमा व पूर्व मध्यमा के व्यक्तिगत स्टूडेंट्स को

350

रुपये फीस निर्धारित है उत्तर मध्यमा के संस्थागत स्टूडेंट्स के लिए

450

रुपये फीस निर्धारित है उत्तर मध्यमा के व्यक्तिगत स्टूडेंट्स के लिए

250

रुपये फीस देनी होगी पूर्व मध्यमा एकल विषय के व्यक्तिगत स्टूडेंट्स को

350

रुपये फीस देनी होगी उत्तर मध्यमा एकल विषय के व्यक्तिगत स्टूडेंट्स को

09

अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क के साथ विद्यालय स्तर पर आवेदन पत्र भरना होगा

10

अक्टूबर तक आवेदन पत्र, नामावली आदि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा

बदला गया समाशोधन का समय

डीआईओएस की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि इस बार बैंकों द्वारा ड्राफ्ट समाशोधन की समय सीमा में परिर्वतन किया गया है। अभी तक ड्राफ्ट समाशोधन की समय सीमा छह माह थी। इसमें समाशोधन करते हुए उसे तीन माह कर दिया गया है।

संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित समय सीमा के बारे में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया गया है।

आरएन विश्वकर्मा

डीआईओएस