मुजफ्फरनगर (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पर योगेंद्र नगर गांव के ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी है। यहां पर ग्रामीणों ने यह निर्णय पंचायत की बैठक होने के बाद लिया है। योगेंद्र नगर गांव के लोग सोलानी नदी पर पुल का निर्माण करने की मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने से नाराज हैं।

नदी पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता
इस संबंध में एक ग्रामीण प्रताप सिंह का कहना है कि उनका गांव नदी के पास है। ऐसे में वहां निवासियों को नदी पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मानसून के मौसम में समस्या और भी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने कई बार नदी पर पुल का निर्माण करने की मांग उठाई लेकिन इस पर ध्यान नही दिया गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने इस बार मतदान न करने का निर्णय लिया है।

संजीव भाजपा का परचम लहराने के लिए ताल ठोक रहे
बता दें कि गन्ने की मिठास के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई थी। बीते चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा के संजीव कुमार बालियान ने बसपा प्रत्याशी कादिर राणा को 401150 वोटों से हराया था। इस बार गठबंधन से इस सीट पर रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह चुनाव मैदान में हैं जबकि संजीव बालियान दोबारा भाजपा का परचम लहराने के लिए ताल ठोक रहे हैं।

सपा जिलाध्यक्ष द्वारा जया प्रदा पर अशोभनीय टिप्पणी पर बवाल, अखिलेश ने मर्यादा में रहने की दी नसीहत

 

National News inextlive from India News Desk