BAREILLY: यूपी बोर्ड की कॉपीज के मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किए टीचर्स ने साफ कर दिया है जब तक उनके हाथ में भत्ते का रुपया नहीं आएगा वे मूल्यांकन शुरू नहीं करेंगे। मूल्यांकन कार्य मंडे से शुरू हो चुका है लेकिन दूसरे दिन भी टीचर्स ने कॉपी चेक नहीं की। दूसरे दिन भी उनका कार्य बहिष्कार जारी रहा और कई सेंटर्स पर उन्होंने प्रदर्शन भी किया। उधर विभाग टीचर्स के मान मनौव्वल में जुटा रहा। उन्होंने सारे भत्तों को तत्काल जारी करने का आश्वासन भी दिया लेकिन टीचर्स ने भुगतान के बाद ही कॉपी चेकिंग का काम शुरू करने का अपना डिसिजन सुना दिया।

बिल बना दिए गए

यूपी बोर्ड को रिजल्ट जल्दी जारी करना है। लेकिन टीचर्स का गुट अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर अड़ा हुआ है। ऐसे में मूल्यांकन कार्य प्रभावित होने से रिजल्ट देरी से जारी होने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में अब अधिकारी हरकत में आ गए हैं। ट्यूजडे को टीचर्स के जो भी भत्ते बकाया था उनके बिल डीआईओएस कार्यालय को भेज दिए गए हैं। ताकि उसके भुगतान के लिए ट्रेजरी में भेजे जा सके। पिछले दो वर्षो के बकाया भत्तों की मांग को लेकर प्रधानाचार्य परिषद ने और वित्तविहीन शिक्षकों ने अपने मानदेय में हो रही देरी के विरोध में कार्य बहिष्कार कर रखा है।