बैंक से मिलेगा फॉर्म, परफॉर्मेंस जाएगी कानपुर
यूपी के विभिन्न सिटी में चल रहे विवादों और खिलाडिय़ों के फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए यूपीसीए ने पहली बार रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म बैंक से देने का फैसला किया है। फॉर्म का रेट 200 रुपए है। गोरखपुर में गोरखपुर के अलावा देवरिया, बस्ती, आजमगढ़, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ और बलिया के खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन होगा। क्रिकेट एसोसिएशन के गजेंद्र तिवारी ने बताया कि 21 जनवरी से फॉर्म मिलना स्टार्ट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कानपुर में ट्रायल में अधिक खिलाड़ी के आने से उनका टैलेंट पहचानने में प्रॉब्लम होती थी। मगर अब जोन लेवल पर 90 ओवर के दो दिवसीय मैच होंगे। गोरखपुर में चार टीम बनाई जाएगी, जिसके बीच होने वाले मैच की पूरी डिटेल यूपीसीए भेजी जाएगी। लीग मैच में आजमगढ़, बलिया और मऊ की एक टीम, गोरखपुर और महराजगंज की एक टीम, बस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर की एक टीम, देवरिया और कुशीनगर की एक टीम बनाई जाएगी, जिसके बीच मैच होगा। फिर फाइनल जोन की एक टीम बनाई जाएगी, जो कानपुर जाएगी। वहां मैच के बाद यूपी की फाइनल टीम सेलेक्ट की जाएगी। इससे उन खिलाडिय़ों का असली टैैलेंट निखर कर सामने आएगा, जो कभी-कभी एक या दो बाल पर फ्लाप होने से चूक जाते थे।