- अपराध को खत्म करने समेत नशा मुक्त देश बनाने का होगा आह्वान

BAREILLY:

आगामी 2 मार्च को इस्लामिया ग्राउंड में सुन्नी बरेलवी कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 50 खानकाहों से सज्जादानशीन के शामिल होने की संभावना है। कांफ्रेंस में मुसलमानों के हक समेत शिक्षा एवं नशा उन्मूलन का संदेश दुनिया भर को दिया जाएगा। कांफ्रेंस का लाइव ऑडियो प्रसारण होगा। ताकि हर कोई इसे सुन सके। यह जानकारी ट्यूजडे दरगाह-ए-आलाहजरत के सज्जादानशीन मौलाना अहसन रजा कादरी ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।

तैयारियां शुरू

बताया कि विदेशों से आने वाले मेहमानों के नमाज के लिए अस्थाई वुजूखाना और पंडाल तैयार कर लिया गया है। बाहर से आने वाले मेहमानों को शहर के विभिन्न मोहल्लों में ठहरने की व्यवस्था रहेगी। कांफ्रेंस की सरपरस्ती दरगाह प्रमुख हजरत सुब्हानी मियां समेत खानकाहों के सज्जादगान करेंगे। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी टीटीएस को सौंपी गई है। जिसमें ज्यादातर जिम्मेदारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें कई बिन्दुओं पर विचार किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मंजरे इस्लाम के मुफ्ती रिजवान नूरी, मुफ्ती मोहम्मद सैय्यद कफील अहमद हाशमी, टीटीएस के शाहिद खां नूरी व अन्य मौजूद रहे।

कांफ्रेंस के मुख्य बिन्दु

- मुसलमानों समेत देश की तरक्की

- शांति व्यवस्था कायम रखना

- नशा मुक्त और अपराध खत्म करना

- शिक्षा स्तर सुधारना

- मुस्लिम पर्सनल लॉ

- दरगाह, मस्जिद, मदरसों की सुरक्षा

- बेगुनाह मुसलमानों की रिहाई

अन्य