kanpur@inext.co.in

KANPUR। गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क की ओर से एनएसडीएल कम्पनी के कराए गए सर्वे में भ्ब् प्रतिशत पैन कार्ड फर्जी पाए गए थे। ट्रेड टैक्स विभाग ने इसी माह में ही इन्हें सही कराने के आदेश दिए हैं। विभाग ने सभी फर्मों को फ्क् जनवरी ख्0क्भ् तक का समय दिया है।

नहीं मिलेंगी सुविधाएं

जीएसटी को लागू करने के लिए पैन का सत्यापन किया गया था। जिसमें भ्ब् प्रतिशत पैन कार्ड गलत पाए गए थे। एक पैन नम्बर पर कई फ‌र्म्स चल रही थीं। एडीशनल कमिश्नर(विधि) वाणिज्य कर साधना त्रिपाठी ने सभी जोनल एडीशनल कमिश्नर व सभी ज्वाइन्ट कमिश्नर(कार्यपालक) को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कि फ्क् जनवरी ख्0क्भ् तक सभी पैन सही कराए जाएं। वरना फरवरी ख्0क्भ् में इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। ई रिटर्न, ई संचरण, ई फार्म समेत मैनुअली विभागीय फार्म प्राप्त करने जैसी सुविधाएं ब्लॉक हो जाएंगी। पंजीयन भी निलम्बित किया जा सकता है।