- जिले में यूपीटीयू एंट्रेंस में बनाए गए 9 सेंटर्स

- पांच हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

Meerut : 20 अप्रैल को यूपीटीयू का एंट्रेस एग्जाम हैं। इसके लिए हजारों बच्चे तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं यूपीटीयू ने भी एग्जाम कंडक्ट कराने की तैयारी पूरी कर ली है। जब एंट्रेंस एग्जाम देने में काफी कम वक्त बचा है तो एक्सपर्ट भी स्टूडेंट्स को की टिप्स दे रहे हैं। ऐसे ही कुछ टिप्स आई नेक्स्ट आपके सामने रख रहा है, जिन्हें आप अपनाकर अपने एग्जाम को बेहतर बना सकते हैं।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

- एग्जाम सेंटर एक घंटा पहले पहुंचे।

- रात को अच्छी नींद जरूर लें। ताकि एग्जाम के दौरान नींद न आए।

- एग्जाम देने से पहले घर से कुछ खाकर जरूर जाएं ताकि एनर्जी बरकरार रहे।

- अब कोई भी नया टॉपिक बिल्कुल न पढ़ें।

- सिर्फ स्ट्रांग टॉपिक का रिवीजन जरूर करें।

- एग्जाम सेंटर के रूम में क्वेश्चन पेपर के सभी सेक्शन को ध्यान से जरूर पढ़ें।

- पहले राउंड में उन क्वेश्चन को पहले करें जो काफी अच्छे से आते हों।

- किसी प्रकार का स्ट्रेस और टेंशन बिल्कुल न लें।

इन सेंटर्स पर इतने स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

- बीआईटी कॉलेज में 722 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

- एमआईईटी कॉलेज में 900 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

- राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज में 900 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

- एबीएसएस कॉलेज में 400 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

- बीआईटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 500 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

- आईआईएमटी कॉलेज में 400 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

- जेपी इंस्टीट्यूट में 400 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

- विद्या नॉलेज पार्क में 900 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

- ईईआरटी कॉलेज में 698 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

कुछ मुख्य बातें

- यूपीटीयू बीटेक के एंट्रेंस के लिए 9 सेंटर्स बनाए गए हैं।

- इस एंट्रेंस में 5812 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।

- बीटेक के अलावा बायोटेक, एजी, बीआर्क, बीएचएमसीटी, बीएफएड, बीएफए के एंट्रेंस का एग्जाम सेंटर्स सिर्फ बीआईटी कॉलेज को सेंटर बनाया गया है।

- एडमिट कार्ड वेबसाइट upsee.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

- किसी भी समस्या के हल के लिए बीआईटी को नोडल सेंटर बनाया गया है।

- एंट्रेंस एग्जाम सुबह 7:30 बजे से लेकर 10:30 बजे चलेगा।

एग्जाम से पहले बच्चे किसी भी नए टॉपिक को न ही पढ़ें बेहतर होगा। वरना वो उन्हीं भी भूल जाएंगे। बेहतर होगा कि बच्चे अपने स्ट्रांग प्वाइंट्स का रिवीजन करें और बढि़या नींद लें।

- राजीव अरोड़ा, डायरेक्टर गुरु द्रोणाचार्य इंस्टीट्यूट

एडमिट कार्ड को लेकर बीआईटी में हंगामा

Meerut : यूपीटीयू की ओर से नोडल सेंटर बनाए गए भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) में शुक्रवार को एडमिट कार्ड लेने पहुंचे स्टूडेंट्स को दिन भर परेशान होना पड़ा। वेबसाइट का सर्वर जाम होने के कारण हजारों स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सके। एडमिट कार्ड लेने के लिए परीक्षार्थी सुबह अपने परिजनों के साथ बीआईटी में पहुंचे। कॉलेज में दोपहर तक एडमिट कार्ड के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिलने पर स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। बाद में कॉलेज प्रबंधन की ओर से उनको बताया गया कि बीआईटी को नोडल सेंटर जरूर बनाया गया है लेकिन एडमिट कार्ड देने की जिम्मेदारी यूपीटीयू की ही है। दोपहर में यूपीटीयू के पदाधिकारी कॉलेज में पहुंचे तो स्टूडेंट्स को एक-एक कर कॉलेज में बुलाकर एडमिट कार्ड प्रदान किए गए।