आरटीआई में मांगे गये थे शैक्षिक दस्तावेज, आयोग ने कहा नहीं है कोई जानकारी

ALLAHABAD: राइट टू इन्फार्मेशन (आरटीआई) को भ्रष्टाचार रोकने का सशक्त माध्यम माना जाता है। आरटीआई ही वह माध्यम है। जिससे देश में कई बड़े खुलासे भी हुये हैं। इसका शिकंजा लगातार उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन पर भी कस रहा है। अब ये बात अलग है कि आयोग आरटीआई के प्राविधानों को कुछ नहीं समझता। इसका एग्जाम्पल यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ। अनिरूद्ध सिंह यादव के बारे में मांगी गई जानकारी से मिल रहा है। आयोग के जनसूचना अधिकारी ने अध्यक्ष से जुड़े अभिलेखों की जानकारी देने से साफ इंकार किया है।

अध्यक्ष खारिज कर चुके आरोप

ओम गायत्री नगर तेलियरगंज निवासी अवनीश पांडेय ने लोक सेवा आयोग से आयोग के अध्यक्ष डॉ। अनिरूद्ध सिंह यादव के शैक्षिक दस्तावेज की जानकारी मांगी थी। आयोग के उपसचिव एवं जनसूचना अधिकारी सत्य प्रकाश ने 29 जून 2017 को जो जवाब भेजा है उसमें साफ कहा है कि माननीय अध्यक्ष के जिन शैक्षणिक अभिलेखों की मांग की गई है, वे आयोग कार्यालय में प्राप्त न होने के कारण संरक्षित नहीं हैं। यह भी कहा है कि वांछित अभिलेखों को उपलब्ध कराना सम्भव नहीं है। इससे पहले भी अवनीश पांडेय ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चयन पर सवाल उठाये थे।