17 को यूपीपीएससी कंडक्ट करवाएगी कम्बाइंड लोअर सबआर्डिनेट सर्विसेस प्री एग्जाम

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने कम्बाइंड लोअर सबआर्डिनेट सर्विसेस प्री एग्जाम 2015 का एडमिट कार्ड जारी किया है। आयोग की वेबसाइट पर फ्राईडे इवनिंग एडमिट कार्ड जारी किया गया। जिसके बाद से अभ्यर्थियों में इस बात का आक्रोश देखा जा रहा है कि उन्हें बाहर परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया है। इसके विरोध में छात्र पूर्व चेयरमैन अनिल यादव के कार्यकाल में भारी विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

लड़कियों को घर में मिला सेंटर

लड़कियों के लिए राहत की बात है कि उन्होंने जहां का पता दिया था। उन्हें उसी शहर में परीक्षा केन्द्र दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी को किया जाएगा। 9:30 से 11:30 बजे के बीच होने वाली परीक्षा में जनरल स्टडीज के प्रश्न पूछ जाएंगे। परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने कहा है कि सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। यदि आपकी अर्हता निर्देशों के विपरीत पाई गई तो उस अभ्यर्थी की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी।

इन निर्देशों का रखें ध्यान

परीक्षा केन्द्र पर दो फोटो तथा आईडी प्रूफ की मूल व एक छायाप्रति ले जाएं

क्लिप, हार्ड बोर्ड, कार्ड बोर्ड जिस पर कुछ लिखा न हो तथा काली इंक का बाल प्वाइंट पेन होगी एलाऊ

सारणियां, ग्राफ शीट, मानचित्र, कैलकुलेटर तथा स्लाइड रुल्स का प्रयोग अनुमन्य नही है।

इन सामग्री को एग्जाम कक्ष के बाहर जमा कर दें

नकल सामग्री पकड़े जाने पर परीक्षा विशेष के साथ आयोग की आगामी परीक्षाओं से कर दिया जाएगा वंचित

प्रश्न पुस्तिका पर देख लें कि क्रमांक पड़ा है। त्रुटिपूर्ण प्रश्न पुस्तिका भी अन्तरीक्षक से कह कर बदल लें।

उत्तर प्रत्रक में भरी गई सूचनाओं को व्हाइटनर ब्लेड अथवा रबड़ आदि से न मिटाएं। प्रश्न पुस्तिका परीक्षा के बाद अपने साथ ले जाने की अनुमति है।

रफ शीट पर अनुक्रमांक, विषय का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का नाम लिखना जरूरी

परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद तक ही मिलेगा प्रवेश

दृष्टिहीन अभ्यर्थिओं को 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा