-चार दिनों से सफाई व्यवस्था ठप, चेयरमैन को पद से हटाने की मांग की

दौराला: दौराला नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने चेयरमैन, उनके पति व ससुर पर अभद्रता करने व जबरन खेतों में काम कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जुबान खोलने पर चेयरमैन पति नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे है। इस कारण चार दिनों से सफाई कर्मी हड़ताल पर है। शनिवार को सफाई कर्मियों ने पंचायत कार्यलय पर जमकर हंगामा किया।

नगर पंचायत सफाईकर्मी देवेंद्र, सुनील, उमेश आदि ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय पर करीब 40 सफाई कर्मी तैनात है। आरोप लगाया कि जब से पिंकी चौधरी चेयरमैन पद पर आसीन हुई है, तब से उनका शोषण किया जा रहा है। चेयरमैन पति श्वेत सिंह व उनके ससुर अशोक उनके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौच करते है। आए दिन जबरन चेयरपर्सन अपने घरों व खेतों में काम कराते है। विरोध करने पर चेयरमैन पिंकी चौधरी उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देती है। चार दिनों से सफाई व्यवस्था ठप कर दी है। दो दिन पहले उन्होंने सरधना तहसील में अध्यक्ष व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा किया था। एसडीएम को शिकायतों का एक पुलिंदा सौंपा था। कार्यवाहक ईओ देवेंद्र कुमार पांडे ने सफाई कर्मियों को शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी चौधरी उनके पति के साथ वार्ता कराने का आश्वासन दिया था। सफाई कर्मी वार्ता के लिए पहुंचे। आरोप है कि चेयरमैन व उनके पति वहां नहीं पहुंचे। इस कारण सफाई कर्मियों ने जमकर हंगामा कर नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी चौधरी को पद से हटाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में बाबू, बिट्टू, रेखा, मुनेश, कमला, सोहनपाल, सुमित, सुभाष, गुड्डू व अनिल आदि मौजूद रहे।