>Ranchi : रविवार को यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) ली जाएगी। इसके लिए रांची में फ्9 एग्जामिनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर दो पालियों में (पहली पाली सुबह 9.फ्0 बजे से क्क्.फ्0 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर ख्.फ्0 बजे से शाम ब्.फ्0 बजे तक) ख्0 हजार से भी ज्यादा कैंडीडेट्स परीक्षा देंगे। इस एग्जाम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को रांची के सभी फ्9 एग्जामिनेशन सेंटर्स के क्00 मीटर के अंदर एसडीओ की ओर से धारा क्ब्ब् लागू की गई है। पिछले साल यूपीएससी सिविल सर्विसेज के पीटी में क्ख् हजार कैंडीडेट्स शामिल हुए थे और इसके लिए ख्ख् एग्जामिनेशन सेंटर्स बनाए गए थे।

नहीं देना होगा इंग्लिश कॉम्प्रीहेंश्ान का जवाब

दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर केके खंडेलवाल ने बताया कि रविवार को होनेवाले सिविल सर्विसेज पीटी के लिए यूपीएससी द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि इसमें सीसैट में इंग्लिश कम्प्रीहेंशन के मा‌र्क्स नहीं जोड़े जाएंगे। पेपर पुराने पैटर्न पर ही आएगा, लेकिन इसमें से कैंडीडेट्स को इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन के सवालों का जवाब नहीं देना होगा। इसके लिए यूपीएससी ने जो नोटिस जारी किया गया है, उसे सभी फ्9 सेंटर्स पर लगाया जाएगा। एग्जामिनेशन हॉल में भी यह नोटिस चिपकाया जाएगा और साथ ही वहां मौजूद एग्जामिनर्स क्लास में कैंडीडेट्स को इसके बारे में ब्रीफिंग भी करेंगे। बताया जा रहा है कि सीसैट व इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन के खिलाफ स्टूडेंट्स द्वारा आंदोलन करने से पहले ही क्वेश्चनपेपर तैयार हो चुका था। आंदोलन के बाद सरकार ने इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन को हटा तो दिया, लेकिन अगर इसके बाद इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन को हटाकर नए क्वेश्चनपेपर्स फिर से प्रिंट कराए जाते, तो इसमें समय लगता और पहले से तय तिथि, यानी ख्ब् अगस्त को पीटी का आयोजन नहीं हो पाता।