नैतिकता, ईमानदारी और योग्यता मेन एग्जाम में

मुख्य परीक्षा में इस वर्ष से शामिल किए गए ‘नैतिकता, ईमानदारी और योग्यता’ के प्रश्नपत्र का सैंपल यूपीएससी की वेबसाइट पर डाली गई है. ताकि इस नई व्यवस्था से परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अवगत हो जाएं. सैंपल पेपर को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इस सैंपल पेपर में ‘मनुष्य के नैतिक आचरण से आप क्या समझते हैं’? ईमानदारी, सहानुभूति, गंभीरता, सेवा की भावना और प्रतिबद्धता जैसे शब्दों का क्या आशय है? जैसे प्रश्न हैं.

केस स्टडी भी शामिल

इसके अलावा पेपर में केस स्टडी को भी शामिल किया गया है. इससे कार्य स्थल पर उत्पीडऩ, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार जैसी स्थितियों में समस्या समाधान करने की अभ्यर्थी की क्षमताओं का आकलन किया जा सकेगा. एक बयान में यूपीएससी की ओर से बताया गया है कि 250 अंकों के ‘नैतिकता, ईमानदारी और योग्यता’ प्रश्नपत्र को पहली बार इस साल से सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा में शामिल किया जा रहा है. सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के रूप में आयोजित होती है.

National News inextlive from India News Desk