यूपीपीएससी ने मांगे हैं आवेदन

ALLAHABAD: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) नई दिल्ली ने ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली भर्ती परीक्षा कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जाम 2015 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत आवेदन की शुरुआत भी हो गई है। अभ्यर्थी आवेदन 27 अगस्त तक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए तिथि और स्थान का निर्धारण आयोग की ओर से किया जाएगा।

अपियरिंग वाले भी करें आवेदन

मेडिकल सर्विसेस एग्जाम के लिए आवेदन अवर सचिव (सीएमएस) संघ लोक सेवा आयोग धौलपुर हाउस शाहजहां रोड नई दिल्ली 110069 के पते पर भेजना होगा। आवेदकों से कहा गया है कि वे आवेदन के लिफाफे पर सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा 2015 लिखना न भूलें। इस परीक्षा के लिए आयु सीमा का निर्धारण 32 वर्ष तक किया गया है। नियमानुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए एमबीबीएस अपियरिंग या पास आउट स्टूडेंट पात्र होंगे।

500 अंकों की होगी परीक्षा

कम्प्यूटर पर बेस यह परीक्षा 500 अंकों की होगी। जिसमें प्रथम और द्वितीय दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र 250 अंकों का होगा। जिसमें गलत जवाब देने पर 1/3 माइनस मार्किंग होगी। प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य योग्यता के 30 प्रश्न, सामान्य आयुर्विज्ञान के 70 प्रश्न और बाल रोग विज्ञान के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे प्रश्न पत्र में शल्य चिकित्सा के 40 प्रश्न, प्रसूति विज्ञान व स्त्री रोग विज्ञान के 40 प्रश्न तथा निवारण सामाजिक एवं सामुदायिक आयुर्विज्ञान के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पास होने वालों को 100 अंकों के साक्षात्कार में शामिल होना होगा। इस परीक्षा और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.upsc.nic.in पर देखी जा सकती है।

आया आरओ-एआरओ का एडमिट कार्ड

उधर, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी 2014 लिखित परीक्षा का ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा आगामी 29 एवं 30 अगस्त को इलाहाबाद एवं लखनऊ में होनी है। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।