-इलाहाबाद और लखनऊ में शुरू हुई मुख्य परीक्षा

ALLAHABAD: शनिवार से शुरू हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2014 (आरओ-एआरओ) में कोर्स से बाहर के भी सवाल भी पूछे गए। कैंडीडेट्स का कहना था कि मैथ और रिजनिंग कोर्स में नहीं था। लेकिन, इसके भी दस सवाल पूछे गए। परीक्षा इलाहाबाद और लखनऊ के ढाई दर्जन केंद्रों पर हो रही है।

640 पदों के लिए 16 हजार आवेदक

आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में 640 पदों के लिए 16 हजार अभ्यर्थी चयनित हुए थे। प्री परीक्षा का परिणाम गत 21 जुलाई को आया था। उसके बाद आयोग ने जल्द ही इसकी मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी थी। शनिवार को सामान्य अध्ययन और हिंदी विषय की परीक्षा हुई। अभ्यर्थियों का कहना था कि पाठ्यक्रम में कंप्यूटर के सवालों का उल्लेख किया गया था लेकिन इस विषय से एक भी प्रश्न नहीं आया। गणित और रिजनिंग के दस सवाल पूछे गए। इलाहाबाद में बीस केंद्रों पर 12600 अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई जबकि शेष के लिए लखनऊ में केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान वशिष्ठ वात्सल्य केंद्र पर दो अभ्यर्थियों को अलग बैठाने पर अन्य प्रतियोगियों ने एतराज जताया। बाद में कहा गया कि कक्ष में पंखा खराब होने की वजह से उन्हें अलग बैठाया गया था। अभ्यर्थी आयोग में इस पर अपनी आपत्ति दाखिल करेंगे।

दिल्ली पुलिस की दरोगा परीक्षा आज

कर्मचारी चयन आयोग की दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर की परीक्षा रविवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में होगी।