- 15 जून से होगा डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन

- 28 जून से काउंसलिंग शुरू होने की संभावना

BAREILLY: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजेज में एडमिशन के लिए यूपीएसईई ख्0क्भ् की काउंसलिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूपीटीयू ने समीक्षा का काउंसलिंग के सेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। काउंसलिंग ख्8 जून से शुरू होने की संभावना है। हालांकि यूपीटीयू ने अभी काउंसिलिंग शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। क्भ् जून से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू होगा। इसका भी शेड्यूल तय नहीं किया गया है। यूपीटीयू ने अभी तक स्टूडेंट्स के काउंसलिंग लेटर भी जारी नहीं किए हैं। कुछ व्यवहारिक दिक्कतों की वजह से यूपीटीयू की काउंसलिंग में देरी हो रही है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इन सेंटर्स पर

अभी प्रारंभिक तौर पर यूपीटीयू ने क्क्फ् काउंसलिंग सेंटर्स की लिस्ट जारी की है। जिनपर क्भ् जून से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू होगा। सिटी में इसके लिए चार सेंटर्स बनाए गए हैं। श्री सिद्धी विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और एएनए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किया जाएंगे। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद स्टूडेंट्स के मोबाइल पर आईडी व पासवर्ड भेज दिया जाएगा। जिसके माध्यम से वे कहीं से भी सीट लॉक कर सकेंगे।