- दस साल पहले प्लाट आवंटित कराया, लेकिन नहीं कराया निर्माण

- अन्य योजनाओं के 800 आवंटियों को भी नोटिस देकर वार्निग दी गई

KANPUR : प्लाट लेकर वर्षो बाद भी निर्माण न कराने वाले आवंटियों के खिलाफ यूपीएसआईडीसी ने एक्शन शुरू कर दिया है। जैनपुर में आवास योजना में लिए गए 159 प्लाटों का आवंटन रद्द कर दिया है।

जैनपुर आवासीय योजना करीब 10 साल पहले लाई गई थी। नियम के मुताबिक आवंटन के तीन साल के अंदर भूखण्ड पर निर्माण कराना आवश्यक होता है। इसके बावजूद वहां के 159 आवंटियों ने किसी प्रकार का निर्माण नहीं कराया।

छह महीने पहले दी गई नोटिस

करीब छह माह पूर्व इन सभी आवंटियों को नोटिस देकर निर्माण कराने के लिए कहा गया। इसके बाद भी कोई निर्माण नहीं हुआ। इनमें से कई आवंटियों को दस साल पहले प्लाट मिला था। अब यूपीएसआईडीसी के एमडी मनोज सिंह के आदेश के बाद इन सभी 159 आवंटियों के आवंटन रद्द कर दिए हैं।

800 आवंटियों को नोटिस

यूपीएसआईडीसी की औद्योगिक व आवासीय योजनाओं में प्लाट लेने वाले 800 ऐसे आवंटियों को नोटिस जारी की गई है। जिन्होंने प्लाट लेने के बाद कोई निर्माण अभी तक नहीं कराया है। यह आवंटी पनकी, रूमा, मलवां, जैनपुर, बाराबंकी (कुर्सी रोड) आदि योजनाओं में हैं। नोटिस में स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर जल्द निर्माण नहीं कराया गया तो प्लाट कैंसिल कर दिए जाएंगे।