-कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, एसटीएफ से भ्रष्टाचार की जांच को अड़े

कुछ दिन पूर्व रोडवेज के काशी डिपो में डीजल चोरी का पर्दाफाश करने वाले केंद्र प्रभारी अरविंद मिश्रा के खिलाफ विभागीय जांच बैठाने वाले एआरएम ओम मिश्रा को लेकर कर्मचारियों में उबाल है। कर्मचारी नेता उल्टे चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को धार देते हुए लामबंद हो गए हैं। यूनियन नेताओं ने आरएम केके शर्मा से मिल एआरएम के निलंबन की मांग की है। यही नहीं, कर्मचारी नेता अरविंद्र मिश्रा ने काशी डिपो में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच एसटीएफ से कराने की मांग की है। बीतें दिनों अलीगढ़, आगरा सहित अन्य डिपो में एसटीएफ ने जांच कर बड़ा खुलासा किया। जिसके बाद रोडवेज के कई अधिकारियों व कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। इसी को बेस बनाकर कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने भी बनारस डिवीजन में जांच की मांग की है। उधर, एआरएम ओम मिश्रा भी इस मामले को लेकर बहुत एक्टिव हो गए हैं।