- रोडवेज की वॉल्वो व स्कैनिया बसों में फ्री भोजन देने की तैयारी - सफर के दौरान पैसेंजर्स को मिलेगा भोजन, नहीं देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे - नए साल की शुरूआत में गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में शुरू होगी व्यवस्था utkarsh.srivastava@inext.co.in GORAKHPUR: रोडवेज बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को हवाई जहाज की तर्ज पर अब स्नैक्स और खाना भी मिलेगा। राजस्थान रोडवेज की तर्ज पर यूपी रोडवेज ने भी अपने पैसेंजर्स को सफर के दौरान मुफ्त खाना और स्नैक्स की सुविधा देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आलाधिकारियों के बीच मीटिंग भी हो चुकी है और फूलप्रूफ प्लान भी तैयार है। सबकुछ ठीक रहा तो नए साल की शुरूआत में लोगों को अपने सफर के दौरान खाने-पीने के इंतजाम के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। इस सुविधा को गोरखपुर के साथ ही प्रदेश के सभी शहरों में शुरू कर दिया जाएगा। रोडवेज ने भेजा प्रस्ताव रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक बीते दिनों विभिन्न राज्यों के रोडवेज अधिकारियों के साथ हुई यूपी रोडवेज की बैठक में इस सुझाव पर रोडवेज अधिकारियों ने काफी बल दिया। इसके लिए मुख्यालय की ओर से प्रस्ताव भी तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। फ्री भोजन की सुविधा रोडवेज की सिर्फ वाल्वो, स्कैनिया जैसी लग्जरी बसों में ही दी जाएगी। इसके लिए पैसेंजर्स से कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा। जिम्मेदारों की मानें तो जल्द ही शासन स्तर पर होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है। इसके बाद तत्काल इस सेवा को यूपी रोडवेज की बसों में यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी। वेंडर देंगे खाना इसके लिए रेलवे के आईआरसीटीसी की तर्ज पर यूपी रोडवेज भी प्राइवेट वेंडर को ठेका देगा। यह वेंडर्स एफएसएसएआई के मानकों के अनुरूप पैसेंजर्स के लिए पैक्ड भोजन उपलब्ध कराएंगे। भोजन की सुविधा सिर्फ लांग रूट की बसों यानी कि गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर, आगरा, दिल्ली, मध्यप्रदेश जैसी बसों में ही दी जाएगी। इसके अलावा कम दूरी की बसों में पानी की बोतलों के साथ ही पैसेंजर्स को पैक्ड स्नैक्स आईटम्स भी दिए जाने की प्लानिंग है। पैसेंजर्स को लुभाने की कोशिश रोडवेज ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए हाईटेक बसों के रुप में एसी वाल्वो और स्कैनिया बसों का संचालन शुरू किया था। हालांकि एसी जनरथ की तुलना में वाल्वो और स्कैनिया का किराया लगभग दोगुना अधिक होने की वजह से इसके लिए रोडवेज को पर्याप्त पैसेंजर्स नहीं मिलते। ऐसे में इन लग्जरी बसों के संचालन में रोडवेज को हर साल करोड़ों रुपए से अधिक का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। ऐसे में पैसेंजर्स को लुभाकर इन बसों की ओर आकर्षित करने के लिए यूपी रोडवेज ने बसों में फ्री भोजन देने की योजना तैयार की है, ताकि रोडवेज की अन्य बसों की तरह वल्वो और स्कैनिया बसों में भी पैसेंजर्स की संख्या बढ़ाई जा सके। इसे लेकर शासन स्तर पर विचार चल रहा है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा चुका है। शासन की मुहर लगने के बाद ही इस व्यवस्था को शुरू कर दी जाएगी। इसके शुरू होने से लांग रूट के पैसेंजर्स को काफी सहूलियत होगी। - पी गुरु प्रसाद, एमडी, यूपी रोडवेज बीते दिनों आगरा में हुई विभिन्न राज्यों के परिवहन विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि लग्जरी बसों में पैसेंजर्स को मुफ्त खाना मुहैया कराया जाए। इसके लिए शासन की ओर से प्रस्ताव तैयार कर भेजा भी जा चुका है। इसके लिए सभी निर्णय शासन स्तर से ही होंगे। मुख्यालय से सर्कुलर जारी होने के बाद बसों में फ्री भोजन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। - एसके राय, आरएम, रोडवेज